लाभार्थी महिलाओं को मिलेगा उज्ज्वला गैस योजना का लाभ- सांसद पटोले

0
22

गोंदिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि आगामी वर्ष 2022 तक देश की प्रत्येक जरूरत महिलाओं को विकास की मुख्य धारा में लाकर अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभ प्रदान करना है।सरकार का संकल्प है कि देश की हर महिला को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना का लाभ प्राप्त हो।इसी योजना का लाभ प्रत्येक महिलाओं को प्रदान कराने हेतु हम कटिबद्ध है और इसका लाभ भी बड़ी संख्या में महिलाओं को दिलाया जा रहा है।उक्त आशय के उदगार सांसद नाना पटोले ने व्यक्त किया।
विशेष है कि 11 जुलाई 2017 को शहर के राइस मिलर्स हाल में गैस एजेंसी डीलर्सो के संयुक्त तत्वावधान में उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरण का कार्यक्रम रखा गया था, जहां सांसद नाना पटोले उपस्थितों को संबोधित कर रहे थे।कार्यक्रम में अध्यक्ष के स्थान पर सांसद नाना पटोले, मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अभिमन्यू काले,जिला पुरवठा अधिकारी सवई,जिप सभापति छायाताई दसरे,विनोद अग्रवाल, भाजपा शहर अध्यक्ष सुनील केलंका आदि मान्यवर उपस्थित थे। कार्यक्रम में करीब 27 महिलाओं को एचपी, इंडेन, भारत आदि गैस एजेंसीसियो के कनेक्शन वितरित किये गए।सांसद पटोले ने ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को उज्ज्वला गैस योजना का लाभ उठाने का आव्हान किया।जिलाधिकारी श्री काले ने सभी लाभार्थियों को को उज्ज्वला गैस योजना का लाभ देने के लिए गैस एजेंसी धारको को जल्द से जल्द कनेक्शन वितरित करने की अपील की।कार्यक्रम में पप्पू भाई जसानी,नीलेश कोठारी, श्री खोब्रागडे, पराग ढोक, बहेकर, गायधने, नितिन बारेवार, अरविंद नागदेवे, राकेश लंजे, अशोक चांडक, अनिल शहारे, सहित अनेक नागरिक उपस्थित थे।