गुहार लगाते बीते साल दर साल, आगामी बजट से उम्मीद

0
6

नागपुर। पिछली बार वल्र्ड क्लास स्टेशन की घोषणा में पूरे स्टेशन पर इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम के तहत अत्याधुनिक प्रणाली के कैमरे लगाकर सुरक्षा बढ़ाने का दावा किया था। तत्कालीन महाप्रबंधक सुबोध जैन ने अपने नागपुर आगमन के दौरान जून 2013 तक इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम शुरू होने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। आगामी रेल बजट में इसे स्थान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
वर्तमान में स्टेशन पर कुल 40 से ज्यादा कैमरे लगे हैं। इनमें धुंधलेपन के साथ सैकड़ों खामियां बनी है। स्टेशन पर आए दिन चोरियां होती रहती है। कैमरे के नीचे से चोरी होने के बाद भी पुलिस फुटेज से चोरों की पहचान करने में कई बार नाकाम रहती है। साथ ही एक विशेष टीम ने नागपुर स्टेशन के निरीक्षण प्रारूप में स्टेशन के कैमरों की दिशा ठीक नहीं होने की बात भी उजागर की थी। स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को बार-बार उजागर करने के बाद स्टेशन पर इंटीग्रेटेड सिक्युरिटी सिस्टम की घोषणा हुई थी। इसके अंतर्गत अत्याधुनिक प्रणाली के 50 से अधिक कैमरे स्टेशन परिसर में लगाये जाने थे।
कई चोरियां नहीं हो पाई उजागर : कैमरों की खामियों के कारण सुरक्षा विभाग को कई चोरियों की गुत्थी सुलझाने में कठिनाई हुई है। महीनों बीत जानेे के बाद भी सुरक्षा विभाग चोरों को पकड़ नहीं पाई । इनमें स्कैनर मशीन पर चोरी हुआ बैग, प्लेटफार्म पर निजी रेस्त्रां में खाना खा रहे यात्री की बैग उड़ाने, एक रेलवे अधिकारी का बैग चोरी होना आदि चोरियों का समावेश है।

अजनी स्टेशन राम भरोसे : उपरोक्त सिस्टम नागपुर स्टेशन पर आने के बाद यहां के पुराने कैमरे अजनी रेलवे स्टेशन पर लगाने का विचार प्रशासन कर रही थी। लेकिन