नीतीश कुमार ने ली बिहार मुख्यमंत्री पद की शपथ

0
11

पटना: नीतीश कुमार ने रविवार को बिहार के 24वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ 22 मंत्रियों ने भी शपथ ली। राजभवन के राजेंद्र मंडप में आयोजित एक समारोह में शाम पांच बजे राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने नीतीश और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में पश्‍चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, एआईसीसी के कोषाध्यक्ष मोती लाल बोरा नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। असम के सीएम तरूण गोगोई, बिहार कांग्रेस के प्रभारी महासचिव डॉक्‍टर सीपी जोशी, असम प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अंजन दत्ता नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे। कार्यक्रम में ईटीवी के हेड जगदीश चंद्र भी मौजूद रहे।
नीतीश ने चौथी बार बिहार की कमान संभाली है। नीतीश इससे पहले तीन मार्च 2000 से 10 मार्च 2000 तक, 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक तथा 26 नवंबर 2010 से 17 मई 2014 तक बिहार की कमान संभाल चुके हैं।