राज बब्बर ने पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

0
11

नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेता राज बब्बर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। बुधवार को जंतर-मंतर पर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस के ‘जमीन वापसी आंदोलन’ के दौरान मंच पर मौजूद राज बब्बर ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी किसानों की जमीन 4.5 करोड़ में उनका सूट खरीदने वाले लोगों को गिफ्ट करना चाहता है। मैं पूछना चाहता हूं नरेंद्र दामोदर दास मोदी से कि तू क्या जानता है, तू सिर्फ कॉरपोरेटरों से अपने सूट की बोली साढ़े चार करोड़ में लगवाना जानता है। यहां वे किसान बैठे हैं, जिनके बेटे सीमाओं पर तैनात हैं। (नरेंद्र) दामोदर मोदी तुझे क्या पता है?’ इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश सहित पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने वहां विरोध-प्रदर्शन कर रहे सैकड़ों किसानों को संबोधित किया। इस बीच, सूत्रों ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार इस मुद्दे पर अपना रुख नहीं बदलेगी। इसका मतलब यह हुआ कि अध्यादेश के जरिए भूमि अधिग्रहण कानून में किए गए बदलाव बने रहेंगे।
जंतर-मंतर तक सीमित नहीं रहेगा आंदोलन: अहमद पटेल
जंतर-मंतर पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच पर मौजूद पार्टी के वरिष्ठ नेता
दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसान एक तरफ हैं और उद्योगपति एक तरफ। अब लोगों को फैसला लेना है कि वे किसका साथ देंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है। मोदी सरकार ने कई वादे किए लेकिन अभी उन वादों को पूरा नहीं किया गया। सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने कहा, ‘यह आंदोलन केवल जंतर-मंतर तक नहीं सीमित रहना चाहिए। हम इसे प्रत्येक गांव तक ले जाएंगे। बीजेपी केवल जुमला बोलती है, वे केवल सत्ता हासिल करना चाहते हैं।’