मयंक ने फिर फोड़ा ‘ब्लॉग बम’, लगाया अपमानित करने का आरोप

0
12

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) में जारी घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के नेता मंयक गांधी ने एक और ब्लॉग लिखा है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी में दिल्ली के कुछ नेता मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उन्होंने ‘सेकंड नोट-एगेन फ्रॉर्म हार्ट ‘ में लिखा है, ”दिल्ली आप के कुछ नेता मेरे खिलाफ साजिश रच रहे हैं। मुझे अपमानित करने की कोशिश की जा रही है। कुछ नेता मुझे एंटी केजरीवाल के तौर पर दिखाना चाहते हैं ताकि मुझे आप से बाहर किया जा सके।” वहीं, दूसरी ओर आप नेता अंजलि दमानिया ने मयंक पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह आधा सच बोल रहे हैं। वह यह नहीं बता रहे हैं कि प्रशांत और योगेंद्र को पीएसी से क्यों निकाला गया।
अपने ब्लॉग में मयंक गांधी ने लिखा है कि उन्होंने 4 मार्च की बैठक के बाद काफी सोच-विचार के बाद ही पार्टी के पारदर्शिता के उच्च सिद्धांत को कायम रखने के लिए ब्लॉग लिखा था। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में बैठे कुछ नेताओं के समूह ने, जो पार्टी के सारे फैसले करते हैं, मुझे बीबीएम (ब्लैकबेरी मेसेंजर) ग्रुप से निकाल दिया है।’ उन्होंने एक बार फिर अपने ब्लॉग में 4 मार्च की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के मिनट जारी करने की मांग दोहराई।
मंयक गांधी ने लिखा है, ‘मेरे खिलाफ हमले शुरू हो चुके हैं, आशीष खेतान और दूसरे मुझ पर हमला बोल रहे हैं। पार्टी के महाराष्ट्र के कुछ नाराज सदस्यों ने मेरे खिलाफ इंटरव्यू देना शुरू भी कर दिया है और कुछ पुराने केस भी दोबारा से खोले जा रहे हैं। सोशल मीडिया में मुझे एंटी पार्टी और एंटी-केजरीवाल दिखाने की कोशिश की जा रही है।