दिल्ली अन्तरराष्ट्रीय शॉर्टफ़िल्म फेस्टिवल में दिखाया जायेगा “हौसला और रास्ते”

0
31

लाखनी- कॅमेरा, लाइट्स, एक्शन… देखा जाएँ तो यह शब्द बॉलीवुडसे करीबी है| मगर महाराष्ट्र के भंडारा जिले के लोगो द्वारा ये शब्द सुने गये| भंडारा जिले के युवाओंने कुछ कलाकारोंके साथ “हौसला और रास्ते” यह शॉर्टफिल्म बनाई है| और यह फ़िल्म दिल्ली में २८ अक्तुबंर २०१८ को हो रहे सातवे अंतरराष्ट्रिय शॉर्टफिल्म फेस्टिवल में चुना गया है, जहाँपर दुनियाभर के फिल्म्स रहेंगे| इसीके साथ दुनियामें प्रसिद्ध ऐसे कांस फिल्म फेस्टिवलमें भी यह शॉर्टफिल्म दिखायी जायेगी|
हौसला और रास्ते इस शॉर्टफिल्ममें गुजरातके अभिनेता मौलिक चव्हाण, नागपुरकी हिमांशी कावळे, औरंगाबादके सुरेश जोशी प्रमुख भुमीका में दिखाई देंगे| उन्हीके साथ महाराष्ट्रके भंडारा जिलेके प्रसिद्ध कलाकार संजय वनवे, अतुल भांडारकर,अंजली भांडारकर, तुमसरके सरोजलता बर्वे, स्वप्निल जांगळे, नीलेश हंबरडे इनकी भूमिकाभी दिखाई देंगी|
कुछही दिनों पहले इस शॉर्टफिल्मका ट्रेलर रिलीज़ हुआ है और उसको यूट्यूब और सोशल मीडियापर बहोत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है|मुंबई स्थित प्रशांत चव्हाण ने इस फ़िल्मकी सिनेमटोग्राफी की है और संगीत भी दिया है|गुजरातके अक्षित रोहडा इन्होंने असिस्टेंट  सिनमॅटोग्राफर का काम किया है| इमरान शेख इस फ़िल्मके इंस्ट्रक्टर और व्यंकट भोंडेकरने  लाइटमॅन का काम किया| चेतन भैरम इस फ़िल्म के प्रोड्यूसर है और प्रशांत वाघाये कोप्रोड्यूसर है एवं योगेश भोंडेकर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर है| मूल रूपसे तुमसरके रहे और फ़िलहाल मेड्रिड (स्पेन) में रहनेवाले रोशन भोंडेकर इस फ़िल्म के डिरेक्टर है| दिल्ली में हो रहे इस फ़िल्म फेस्टिवल में चेतन भैरम, प्रशांत वाघाये, इमरान शेख, योगेश भोंडेकर, अतुल भांडारकर यह लोग हौसला और रास्ते टिमसे उपस्थित रहेंगे|