किसानों के हित में आम आदमी पार्टी ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

0
17
गोंदिया,27 दिसबंर-छत्रपति शिवाजी महाराज किसान कर्ज माफी योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2009 से 2017 तक डेढ़ लाख तक किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की इसके अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया शाखा कामठा से 251 लोगों की कर्ज माफ किए गए। कहना पड़ रहा है कि, इसके बाद भी करीब 200 किसान इस योजना के लाभ से वंचित रह गए, जिन किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिला ऐसे कर्जदार किसानों को बैंक द्वारा धमकाया  व प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे उनकी मानसिक स्थिति खराब हो रही है।
स्थिति की जांच करें वह शेष किसानों को कर्जमाफी करने की दिशा में अपना योगदान दें इस संबध मे मुख्यमंत्री के नाम उपजिल्हाधिकारी हरिष धार्मिक इनको निवेदन सोंपा गया।निवेदन देतेवक्त आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मोदी,गोंदिया ग्रामीण के संयोजक नरेंद्र गजभिए, मीडिया प्रभारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अरुण बन्नाटे एवं सभी किसान भाइयों ने सभी की उपस्थिति थे।