आज़ाद लाइब्रेरी में 24 को भव्य आरोग्य शिविर व टॉपर स्टूडेंट अवार्ड समारोह

0
15
गोंदिया। आज़ाद लाइब्रेरी गोंदिया के 57वें स्थापना दिवस के अवसर पर एवं भारत रत्न व देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि पर 24 फरवरी 2019, रविवार को सुबह 11 बजे से आज़ाद लाइब्रेरी मुस्लिम हाल, गर्ल्स कॉलेज के बाजू गोंदिया में सुप्रसिद्ध डॉक्टरों की उपस्थिति में भव्य आरोग्य शिविर, मेधावी छात्रों का सत्कार, शिक्षा पर मार्गदर्शन व शिक्षा पर विशेष अंक का विमोचन किया जा रहा है।
समारोह की अध्यक्षता क्षेत्र के विधायक गोपालदास जी अग्रवाल करेंगे, वही प्रमुख अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, न.प. अध्यक्ष अशोक इंगले, एडिशनल सीईओ जि.प. गोंदिया, जिला ग्रंथालय अधिकारी अरविंद ढोणे, महा. राज्य ग्रंथालय संघ के कार्याध्यक्ष शिवशर्मा, शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे आदि मान्यवर प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे।
शिबीर में सामान्य रोग, बालरोग, दंत रोग, नेत्ररोग एव पैथोलॉजी की चिकित्सीय सेवायें उपलब्ध रहेगी। इस शिविर में अधिक से अधिक नागरिको ने स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठायें ऐसी अपील आज़ाद लाइब्रेरी द्वारा की गई है।