आजाद टॉपर अवार्ड व गौरव पुरस्कार से सम्मानित हुए स्टूडेंट व सामाजिक संस्थायें 

0
69
– 300 से अधिक नागरिकों ने उठाया स्वास्थ्य सुविधा का लाभ
गोंदिया,दि.२६ः। आजाद लायब्रेरी गोंदिया के 57वें स्थापना दिवस एवं मौलाना अबुल कलाम आजाद की 61वीं पुण्यतिथी के उपलक्ष्य में 24 फरवरी को आजाद स्टूडेंट टॉपर अवार्ड एवं आजाद गौरव पुरस्कार तथा भव्य आरोग्य शिविर का आयोजन आजाद लायब्रेरी के पटांगण में किया गया था, जहां उपस्थित मान्यवरों के हस्ते 38 मेधावी छात्र-छात्राओं और विविध सामाजिक संस्थाओं, डॉक्टरों को स्मृतीचिन्ह व सम्मानपत्र देकर गौरान्वित किया गया। इसके साथ ही लायब्रेरी के 57 वें दिवस को यादगार बनाने हेतु विशेष अंक का विमोचन भी मान्यवरों के हस्ते किया।
समारोह की शुरूआत मौलाना अबुल कलाम आजाद के तैलचित्र पर माल्यार्पण व कश्मीर घाटी के पुलवामा में घटी विभत्स आतंकी घटना में शहीद हुए देश के वीर जवानों को श्रध्दासुमन अर्पित कर की गई।
समारोह की अध्यक्षता क्षेत्र के विधायक गोपालदास अग्रवाल ने की। वही प्रमुख अतिथी के रूप में जि.प. के अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.ई.ए. हाशमी, न.प. अध्यक्ष अशोक इंगले, डॉ. साजिद खान, डॉ. रफीक खान-कामठी, मौलाना रेहान साहाब नागपुर, जिला ग्रंथालय अधिकारी अरविंद ढोणे, शारदा वाचनालय के अध्यक्ष शिवशर्मा, मौलाना आजाद एज्युकेशन माईनारिटी कमीशन, नई दिल्ली के इन्सपेक्टिव अथॉरीटी हिफजुल नसीर, पुरूषोत्तम मोदी, एड. योगेश अग्रवाल, गुजराती ज्यु. कॉलेज गोंदिया की प्राचार्य रिजवाना अहमद, डी.बी. साईंस कॉलेज की प्रो. रानी शकील खान, डॉ. साजिदा रफीक कामठी  व आजाद लायब्रेरी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल जब्बार खान जिलानी आदी प्रमुखता से उपस्थित थे।
समारोह की प्रस्तावना प्रोफेसर हाजी जफर खान सर ने रखी व मंच संचालन पत्रकार जावेद खान ने किया। इस अवसर पर आजाद लायब्रेरी संस्था द्वारा नई स्कूल प्रारंभ करने हेतु सविस्तार जानकारी मुस्लिम जमात के सदर व लायब्रेरी के उपाध्यक्ष खालिद पठाण ने दी वही मुस्लिम समाज की वर्तमान हालात, समस्या और शिक्षा पर मान्यवरों का ध्यान आकर्षण संस्था सचिव माहताब खान ने दिलाया।
इस अवसर पर जिले में वर्ष 2018 में दसवी-बारहवी तथा इंजिनियरींग व अन्य क्षेत्रों में प्रथम व टॉपर रैंक में आने वाले करीब 38 मेधावी छात्र-छात्राओं को  मान्यवरों के आजाद स्टूडेंड अवार्ड व सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह गोंदिया व जिले भर में अपने सामाजिक कार्यो से पहचाने जाने वाली लायंस क्लब गोंदिया, लायंस क्लब रॉयल संजीवनी, खिदमत ग्रुप, लायंस क्लब गोंदिया राईस सिटी व सीनीयर, एक पहल ऐसी भी, बढ़ते कदम, मुस्लिम माईनरीटी ट्रस्ट, ख्वाजागरीब नवाज बहुउदृदेशीय संस्था आदि सामाजिक संस्थाओं एवं आरोग्य शिविर में निस्वार्थ सेवा प्रदान करने वाले डाक्टरों को स्मृती चिन्ह व सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गोंदिया के विधायक गोपालदास अग्रवाल ने सार्वजनिक वाचनालयों की दयनीय हालातों का संज्ञान लेकर इसके स्थायी हल का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही आजाद लायब्रेरी के बेहतर विकास के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा, आजाद लायब्रेरी की नींव वर्ष 1958 में रखी गई। वे जब छोटे थे तब से लायब्रेरी की गतिविधियों को देख रहे है तथा अनेकों कार्यक्रमों में वे यहां सहभागी हुए है। उन्हांेने कहा मैं इस क्षेत्र का निवासी होने के कारण मेरा लायब्रेरी से अधिक लगाव रहा है। यहां से उन्हें कुछ सिखने को मिला है। आज गर्व हो रहा है कि आजाद लायब्रेरी विकास की ओर अग्रसर है तथा होनहार बच्चों व सामाजिक संस्थाओं को अवार्ड देकर उनकी हौसला अफजाई कर रही है।
प्रमुख अतिथी के रूप में न.प. अध्यक्ष अशोक इंगले ने इस समारोह को कौमी एकता और भाईचारा की मिसाल देकर नगर परिषद से सार्वजनिक वाचनालयों को क्या सहायता प्रदान की जा सकती है इसे लेकर उपस्थितांे को जानकारी प्रदान की। उन्हांेने कहा कि वे लायब्रेरी से अटूट रिश्ता रखते है। उनके अनेक मित्र इस लायब्रेरी से जुड़े हुए है तथा मुस्लिम भाईयों से उनका बचपन से लगाव रहा है। श्री इंगले ने कहां, उनके संस्कारों में मुस्लिम समुदाय का बड़ा योगदान रहा। वे लायब्रेरी के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
शारदा वाचनालय के अध्यक्ष शिवशर्मा ने सार्वजनिक वाचनालयों की दयनीय स्थिती से मान्यवरों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि, सार्वजनिक वाचनालयों का अनुदान राज्य सरकार द्वारा उंट के मुंह में जीरे की तर्ज पर दिया जा रहा है, जबकि वाचनालय शिक्षा का वह प्लेटफार्म जो आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सहारा बन रहा है। सरकार ने सबसे अधिक ध्यान लायब्रेरी में देना चाहिये परंतु आज हालात यह है कि ग्रंथालय चलाने वाली संस्था को अत्यल्प अनुदान व ग्रंथालय अधिकारी व कर्मचारीयों को कम वेतन होने से उनका गुजारा भी नहीं हो रहा है जिससे लायब्रेरीयां दम तोड़ रही है।
जिला ग्रंथालय अधिकारी अरविंद ढोणे सर ने गोंदिया जिले में ग्रंथालयों की जानकारी, सरकार से प्राप्त योजनाओं की जानकारी व विविध क्षेत्रों में ग्रंथालयों के महत्व को विस्तार से बताया।
इसके अलावा मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित एडिशनल सी.ई.ओ. एस.ई.ए. हाशमी साहाब ने लायब्रेरी द्वारा किए जा रहे कार्यो को सराहा तथा उसके बेहतरी और विकास के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही। इनके अलावा समयोचित मौलाना रेहान नागपुरी व अन्य मान्यवरों ने लायब्रेरी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो को सराहा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हाजी जब्बार खान जिलानी, खालिदभाई पठाण, लतीफ शेख, माहताब खान, हाजी प्रो. जफर खान, नगरसेवक शकील मंसुरी, हुसैन शेख, डॉ. शफीउल्ला खान, हाजी डॉ. रशीद शेख, मिर्जा तालिब बेग, अनवर खान रिजवी, शकील अहमद, रिजवान शेख, मोनिस खान, ग्रंथपाल रिजवाना शेख, इरफान काजी, डॉ. हरिनारायण चौरसिया, असलमभाई टायर वाले, सरफराज गोडिल, रियाज कच्छी, सलीमभाई ( ओरिएंटल इंश्योरेंस), डॉ. साजिद खान, जफर खान-खिदमत ग्रुप, अनीस खान, मुनीर शेख, अब्दुल कादर जिलानी, बटर पठाण, चंद्रकांत पांडे, सविता तुरकर, गौरव बग्गा, राजेश्वर कनोजिया, महेबूब अली, सरफराज रजा, असलम मिस्त्री,  करण अग्रवाल, यशपाल डोंगरे, सहित अनेकों लोगों का समावेश व अथक प्रयास रहा। आभार प्रदर्शन संस्था सहसचिव हुसैन शेख ने माना व लायब्रेरी कार्यवाहक अफजल शेख ने व्यवस्था संभाला।