इस बार आंबेडकरी समाज करेगा बहिष्कार…इन्हे नही करेगा वोट

0
33

संविधान बचाओ कृति संघ का निर्णय

गोंदिया,16 मार्च:- आगामी गोंदिया भंडारा लोकसभा क्षेत्र चुनाव मे एक ही विचारधारा की आंबेडकराइट पार्टीयों का आपस कोई तालमेल नही होने से तथा एकीकरण की बात को नज़र अंदाज कर आमने सामने चुनावी मैदान मे खड़े होने से इस बार आंबेडकरी समाज ने तठस्थ भूमिका बनाकर इन्हे वोट नही करने की ठानी है. सविधांन बचाव कृती संघ की ओर से आदर्श राजा सयाजीराव गायकवाड, कवी विचारवंत वामनदादा कर्डक तथा बहुजन नायक मान्यवर कांशीरामजी इनके जयंती अवसर पर आयोजित एक चर्चासत्र कार्यक्रम मे सर्वसंमत्ती से आंबेडकराइट पक्षो पर बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया. सविधांन की प्रतियां जलाने का मामला, एससी एसटी ऐक्ट, 13 पॉईंट रोस्टर, EVM का मामला इत्यादी आंबेडकराइट जनता के ज्वलंत मुद्दो को आंबेडकरी पक्षो ने हलके मे लिया तथा कोई बडा आंदोलन नही किया तथा इनके रहते आंबेडकराइट जनता की समस्याये दिन ब दिन बढते गयी. ये हर क्षेत्र मे असफल होने से इनका बहिष्कार करने की बात पूरजोर तरिके से की गयी. हालाकी चुनाव प्रक्रिया लोकतंत्र अनुरुप निरंतर चलनेवाली आदर्श प्रक्रिया है एवम बाबासाहब द्वारा बडी मशक्कत के बाद वोट का अधिकार दिया गया है जिसे व्यर्थ जाने नही देना चाहिये, लेकीन आंबेडकरी पक्षो के नाकामियों का विरोध भी करना है तो NOTA एक विकल्प है ऐसे कई महत्वपूर्ण विषयो पर गहन विचार विमर्श किया गया. तथा आंबेडकराइट पार्टियो के हर बार की नाकामी से तंग आकर सर्वसम्मत्ती से इन्हे वोट नही करने का तथा वोट करना ही है तो नोटा को वोट करने का निर्णय लिया गया.
इस अवसर पर संविधान बचाव कृती संघ के संयोजक अतुल सतदेवे, एम.एल. कठाणे, डॉ.वैद्य, सुनिल भोन्गाडे, अनिल गोंडाने , माया मेश्राम, कल्पना भिमटे, प्रतिमा रामटेके, गौतमाताई चिचखेडे, पौर्णिमाताई नागदेवे, बबिता भालाधरे, सुनिल सहारे, शुभम कांबळे, संजय बोरकर, एस.बी.खोबरागडे, अनमोल भालेराव, बाबुराव जनबंधू, पुरुषोत्तम नंदागवली, आदी प्रमुखता से उपस्थीत रहकर महामानवो को अभिवादन करते हुये आंबेडकराइट विचारधारा के अनुरुप कार्य करने का संकल्प किया.