सौर ऊर्जा के उपयोग से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में राजस्व की बचत

0
39

नागपूर,दि.16ः- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन द्वारा अपनी कुछ आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से सौर पैनलों के द्वारा अक्षय ऊर्जा के विशाल स्रोत के उपयोग की योजना बनाई गई है । हमारे प्रशासनिक कार्यालयों, रेस्ट हाउस, रनिंग रूम और कई समपार फाटकों की छतों पर 3200 सोलर पैनल्स लगाए गए हैं । इन सभी स्थानों पर  डे टाइम जनरेशन ऑवर्स के दौरान सौर पैनलों द्वारा इलेक्ट्रिक लोड को आपरेट किये जाते हैं ।

 दो वर्ष पूर्व  हमने सौर ऊर्जा के 211 केडब्लूपी उत्पादन स्थापित किये थे  जिसकी सहायता से हमारे विद्युत शुल्क पर 25 लाख रुपये की बचत हुई. 2018-19 में लगभग 35 लाख रुपये की बचत के साथ हमारी स्थापित क्षमता कुल 961 केडब्ल्यूपी तक बढ़ गई । 3816 केडब्लूपी उत्पादन स्थापित करने का कार्य प्रगति पर है और मार्च 2019 तक पूरा होने की उम्मीद है । इसलिए अगले वित्तीय वर्ष 2018-19 तक हम 4777 केडब्लूपी की स्थापित क्षमता और 6.97 एमयू प्रतिवर्ष की संभावित उतपादन की उम्मीद कर रहे हैं । जिससे 2.5 करोड़ रुपये की बचत होगी. ट्रैक्शन पावर के लिए एक 50 एमडब्लूपी का सोलर प्लांट आरईएमसीएल द्वारा टेंडरिंग किया जा रहा है। इससे प्रतिवर्ष 25 करोड़ रुपये की कुल बचत के साथ 80 एमयू वार्षिक उत्पादन करने में मदद मिलेगी । इस पहल की पहल से  न केवल बिजली के बिलों की लागत कम होगी  बल्कि प्रदूषण मुक्त वातावरण बनाने में भी मदद मिलेगी ।

  पारंपरिक फिटिंग के स्थान पर एलईडी फिटिंग का प्रावधान :-

  1. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी क्रियाशील स्टेशनों पर 100% एलईडी उपलब्ध हैं । 
  2. नागपुर डिवीजन में 53 स्टेशनों में गेज परिवर्तन का कार्य हो रहा है. इन सभी स्टेशनों पर एलईडी प्रदान की जायेगी 
  3. इस पहल से प्रति वर्ष 13.85 लाख यूनिट बिजली की बचत होगी, जिससे प्रति वर्ष 1.18 करोड़ की बचत होगी ।