असेंबली में विधायक की बांह मरोड़ी, एक ने पटका सिर

0
12

नई दिल्ली. जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा में शुक्रवार सुबह जम कर मारपीट हुई। एक विधायक ने मेज पर अपना सिर पटक दिया। दूसरे ने उसकी बांहें मरोड़ दी। कई और विधायकों को घूंसे पड़े। दस विधायक और झगड़े में उलझ गए और फिर बाहर निकल गए। विधायकों ने एक-दूसरे पर इस तरह से हमला बोला कि असेंबली हॉल में रखी गई मेज उलट गई। सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से एक-दूसरे पर कागज फेंके गए।
मार्शल को भी लगी चोट
विधायकों को रोकने की कोशिश कर रहे मार्शलों को भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। इस दौरान एक मार्शल को चोट लग गई। सुरक्षाकर्मियों ने एक विधायक को तब पकड़ लिया, जब लग रहा था कि वह अन्य विधायकों को पीट सकता है।
कब शुरू हुआ झगड़ा?
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक शुक्रवार की सुबह सभापति के आसन के सामने पहुंचे और पावर प्रोजेक्ट राज्य सरकार को ट्रांसफर न किए जाने का मुद्दा उठाया। सरकार ने सफाई दी कि वित्तीय और कानूनी वजहों के चलते यह ट्रांसफर संभव नहीं है। इसी बीच लात-घूंसे चलने लगे।