झंडी दिखाने आए सिंधिया, देखा लोगों में जोश तो खुद लगा दी दौड़

0
13

वृत्तसंस्था
शिवपुरी. ग्रीन शिवपुरी-क्लीन शिवपुरी का नारा लेकर गुरुवार की सुबह शहर में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे। जबकि सीआरपीएफ के डीआईजी एके सिंह व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रेमनारायण नागर सहित सभी स्थानीय कांग्रेस नेता एवं स्कूल के बच्चे भी शामिल रहे। श्री सिंधिया को दौड़ में शामिल धावकों को केवल हरी झंडी दिखानी थी, लेकिन उनका जोश देखकर वे खुद भी उनके साथ दौड़ने लगे। सांसद ने एक बार जो शुरुआत की तो फिर 3 किमी की दौड़ पूरी करके ही रुके।
पुरुषों से बेहतर रिजल्ट देती हैं महिलाएं: ज्योतिरादित्य सिंधिया
हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने दो सपने देखे थे, पहला पंचायती राज का और दूसरा महिलाओं के सशक्तिकरण का। मैं मंच पर देख रहा हूं, महिलाओं की संख्या ज्यादा है और पुरुष मायनॉरिटी में आ गए। मेरा मानना है कि महिलाएं किसी भी काम को साफ दिल (ईमानदारी) से करके पुरुष से बेहतर रिजल्ट देती हैं। मुझे विश्वास है कि महज चार माह में ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं कमला यादव पूरी कमान संभालेंगी। यह बात गुरुवार को पोहरी रोड स्थित जिला पंचायत कार्यालय के सामने आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बतौर मुख्य अतिथि कही। कार्यक्रम में पिछोर विधायक केपी सिंह भी मौजूद थे।