फर्जी मार्कशीट बनवाकर 165 बन गए शिक्षाकर्मी

0
16

न्युज एजंसी
रायपुर. शिक्षाकर्मी बनने के लिए फर्जी मार्कशीट बनाने का बड़ा खेल चल रहा है। पं.रविशंकर शुक्ल विवि और माध्यमिक शिक्षा मंडल माशिमं की फर्जी मार्कशीट बनाकर जालसाज शिक्षाकर्मी बन रहे हैं।
533 शिक्षाकर्मियों की मार्कशीट की जांच में 165 जालसाजों का भांडा फूटा। उनकी मार्कशीट फर्जी निकल गई। इतनी बड़ी संख्या में फर्जी मार्कशीट मिलने से प्रशासनिक अधिकारी हैरान हैं। आशंका है कि शिक्षाकर्मी बनने की लालच में सैकड़ों ने जाली मार्कशीट बनवाई है। इसके लिए राज्य में बड़ा रैकेट काम कर रहा है।
रविवि और माशिमं ने लोगों की शिकायतों के बाद अलग-अलग समय में जांच की। रविवि की जांच में 125 मार्कशीट और माशिमं के रिकार्ड से 40 अंकसूचियां फर्जी होने की पुष्टि हुई। सबसे ज्यादा मामले दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा जिले में शिक्षाकर्मी बनने में फर्जीवाड़ा सामने आया है। इन जिलों में उन छात्रों ने यह खुलासा किया, जिनका सलेक्शन नहीं हो सका।

उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत उन शिक्षाकर्मियों की डिटेल निकलवाई जिनके बारे में उन्हें शक था। रिपोर्ट आने के बाद उनका शक सही साबित हुआ।

फिलहाल दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा और बेमेतरा जिले में 70 से अधिक शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। कुछ ने डर में नौकरी छोड़ दी तो कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रविवि के अधिकारियों का कहना है कि विवि में रोजाना 20-25 अंकसूची वेरिफिकेशन के लिए आते हैं, लेकिन ज्यादातर वेरिफिकेशन दूसरे राज्यों से आते हैं।