उदित राज’” बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल”

0
17

नई दिल्ली(न्युज एंजसी),24 अप्रेलः-क्या कांग्रेस उदित राज को दिल्ली के बाहर किसी राज्य से चुनाव लड़ाती है या फिर उनके लिए पार्टी के पास कोई और प्लान है.टिकट कटते ही ‘चौकीदार उदित राज’ बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल दोबारा टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे बीजेपी के सांसद उदित राज आज कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर पार्टी में शामिल होने की घोषणा की. दलित नेता उदित राज आरक्षित लोकसभा सीट उत्तरी पश्चिमी दिल्ली से पहली बार 2014 में सांसद चुने गए थे. इस बार बीजेपी ने उदित राज को टिकट नहीं दिया. उनकी जगह मशहूर गायक हंसराज हंस को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया. इसी बात से उदित राज नाराज थे.दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होना है. प्रत्याशियों के नामांकन की आखिरी तारीख 23 अप्रैल थी, जो अब निकल चुकी है और बीजेपी व आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस पार्टी के सभी प्रत्याशी 7 सीटों पर नामांकन दाखिल कर चुके हैं टिकट कटते ही ‘चौकीदार उदित राज’ बीजेपी छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल, दोबारा टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे बीजेपी के सांसद उदित राज आज कांग्रेस में शामिल हो गए.