BJP सांसद के भाई ने युवक को बेरहमी से पीटा

0
10

जशपुर। बीजेपी से राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव के भाई विक्रमादित्य सिंह जूदेव ने सोमवार को कथित तौर पर एक निजी स्कूल संचालक की बेहोश होने तक पिटाई की और उस पर अपनी पजेरो गाड़ी चढ़ा दी। स्कूल संचालक को गंभीर हालत में रांची (झारखंड) के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्कूल संचालक वेंटिलेटर पर है। डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत बेहद गंभीर है।जूदेव के खिलाफ हत्या की कोशिश (धारा 307) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बरमेश्वर गुप्ता जशपुर में एक निजी स्कूल का संचालन करते हैं। विक्रमादित्य सिंह जूदेव उर्फ बाबा का उनसे काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जूदेव का कहना था कि जिस जमीन पर स्कूल है, वह उनकी है। वह लगातार जमीन खाली करने का दबाव बना रहे थे। इस पर बरमेश्वर ने उनका विरोध किया। पुलिस के मुताबिक, सोमवार सुबह 11 बजे विक्रमादित्य अपने साथियों के साथ बरमेश्वर के घर पहुंचे और उसे बाहर निकालकर पीटने लगे। जब बरमेश्वर बेहोश हो गए तो विक्रमादित्य ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी।
जूदेव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर काफी लोगों ने कलेक्टोरेट पर धरना दिया। जूदेव जशपुर राजघराने से ताल्लुक रखते हैं। जानकार मानते हैं कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब लोग राजमहल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, विक्रमादित्य फरार चल रहे हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।