चुनाव अधिकारी के अपहरण के आरोप में विधायक गिरफ्तार

0
10

सतारा- जिले की माण विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक जयकुमार गोरे को पुलिस ने चुनाव अधिकारी का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।माण तहसील के तहत दहिवड़ी गांव के सहकारिता सोसाइटी के चेयरमैन पद के लिए 19 मार्च को चुनाव होनेवाला था, लेकिन कुछ अज्ञात लोगों द्वारा इस चुनाव के अधिकारी ए.एस तायड़े का अपहरण किए जाने के कारण चुनाव रद्द किया गया।

चुनाव के दौरान विधायक जयकुमार गोरे और उनके बंधु शेखर गोरे के समर्थकों के बीच जमकर हंगामा हुआ और इसी दौरान तायड़े का अपहरण हुआ और उन्हें महाराष्ट्र के अमरावती में छोड़ दिया गया।
एस एस तायड़े ने इस बारे में अमरावती पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज की। तायड़े की शिकायत के अनुसार विधायक गोरे के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया। अमरावती पुलिस ने यह केस सतारा पुलिस को ट्रांसफर कर दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर जयकुमार गोरे को गिरफ्तार कर लिया है।