जरूरतमंदों को दिव्या फाऊंडेशन का आधार

0
59

गोंदिया,11 जुलाई. आर्थिक एवं पारिवारिक समस्याओं के चलते अनाथ, निराधार एवं अन्य जरूरतमंद हौनहार विद्यार्थियों को कई बार पढ़ाई अधूरी छोडऩी पडती है। ऐसे विद्यार्थियों के लिए जिले में दिव्या फाऊंडेशन आधार बना हुआ है। जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा में आने वाली कठीनाईयां दूर कर उन्हें शैक्षणिक सामग्री वितरित करने का उपक्रम चलाया जा रहा है। जिसका लाभ अब तक सैकडों विद्यार्थियों ने लिया है। इस उपक्रम की सराहना हो रही है।
संस्थापक अध्यक्ष अशोक काकड़े के मार्गदर्शन में संपूर्ण महाराष्ट्र में दिव्या फाऊंडेशन द्वारा ‘एक हात मदतीचा’ इस उपक्रम के तहत जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की जा रही है। अनाथ विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए दत्तक लेने का कार्य भी फाऊंडेशन द्वारा किया जा रहा है। गोंदिया जिले में मांग गारूड़ी समाज की बस्ती में शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया, सामाजिक न्याय भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अनाथ बच्चें को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई एवं कुछ शालाओं में जाकर विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए प्रेरणा देने का कार्य भी किया जा रहा है। अब तक सैकडों विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित कर उनकी शिक्षा की राह आसान की गई है। जिले में महाराष्ट्र समन्वयक चंद्रकुमार बहेकार के नेतृत्व में शैक्षणिक सामग्री वितरित की जा रही है। जिसके लिए पूर्व जिप सभापति सविता पुराम, जेष्ठ समाजसेविका सविता बेदरकर, रजनी रामटेके, श्रीकांत व्यवहारे, प्रशांत गाडे, उमेंद्र बिसेन, महेश माहुरकर, संध्या फुंडे, इंजि. राजीव ठकरेले, प्रमोद गुड़धे, विवेकानंद मेंढे, विनोद ब्राम्हणकर, भरतराज शरणागत, गजानन अवसरमोल, अतुल मेंढे सहित जिले के नागरिक बड़े पैमाने पर सहयोग कर रहे है। यदि किसी विद्यार्थी को समस्याओं के चलते पढ़ाई जारी रखने में बाधाए आ रही हो तो ऐसे विद्यार्थी दिव्या फाऊंडेशन से संपर्क करें इस तरह का आव्हान भी किया गया है। शैक्षणिक सामग्री के वितरण के साथ-साथ जरूरतमंद नागरिकों के लिए विभिन्न उपक्रम वर्षभर चलाए जाते है। जिससे अब निराधारों के लिए दिव्या फाऊंडेशन आधार बना हुआ है।