देश मे माँ भारती के संकल्प को जगाने का कार्य करेगी युवतियां- मुकेश शिवहरे

0
66

अग्रसेन भवन में युवासेना युवती के मुख्य पदाधिकारियों के आथित्य में सम्पन्न हुवा युवती मेढ़ावा
गोंदिया। 26 जुलाई–:भारत वर्ष में महिलाओं को सबसे ऊंचा सम्मान प्राप्त है। भारत को माता का दर्जा यूंही हासिल नही हुवा है।हम हर महिला के सम्मान के साथ इस देश की मातृभूमि को भी माता का दर्जा देते है। माँ भारती के इस देश में महिलाओं को बराबरी का हक प्रदान हो, उसका शसक्तीकरण हो और वो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान निभाये यही युवासेना युवती का मुख्य संकल्प और लक्ष्य है। युवतियों को अग्रसर कर उनके सम्मान में जो सेना कार्य कर रही है, उससे युवतियों को बल मिलेगा और वह सुद्रढ़ होकर कार्य करेगी। उक्त आशय के उद्गार शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने व्यक्त किया।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे एवं युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के आदेशानुसार पूरे राज्य में युवा सेना को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लेकर युवतियां को बड़ी संख्या में सम्मिलित किया जा रहा है। इसी क्रम में 21 जुलाई को गोंदिया के अग्रसेन भवन में शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे की अध्यक्षता में युवती मेढावे का आयोजन किया गया था, जहा बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने उपस्थिती दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवासेना सचिव दुर्गाताई भोसले, युवासेना राष्ट्रीय कार्यकारीणी सदस्य सुप्रदाताई फातर्पेकर, युवासेना राष्ट्रीय कार्यकारीणी तथा मुंबई विद्यापिठ सिनेट सदस्य शितलताई देवरुखकर सेठ, युवासेना सदस्य राहुल सावंत,जिला उपाध्यक्ष शैलेस जायसवाल, सहसचिव नीलेश पाटिल, जिला उपाध्यक्ष सुनील प्लांदुरकर सोहन श्रीरसागर, सुरेंद्र नायडू, दिल्लू गुप्ता, सुनील मिश्रा, विक्रम राठौड़, गोंदिया विधानसभा संपर्क प्रमुख नरेश बुरघाटे, तिरोडा संपर्क प्रमुख शिन्दे जी, आमगांव संपर्क प्रमुख ललित मोथा, गोंदिया शहर अधिकारी आशु मक्कड़, शहर समन्वयक रिसभ मिश्र, तालुका अधिकारी पिंटू कटरे, लोकचंद्र बिसेन गजानन राहंगडाले अरुण हिरपुरे कंगेश राव, अश्विन गौतम आदि उपस्थित थे।
जिलाप्रमुख ने आगे कहा, आज केंद्र में भाजपा और शिवसेना के गठबंधन वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार महिला सबलीकरण पर कार्य कर रही है। महिलाओं को हर हाथ काम, उनका सम्मान पर जोर दे रही है। शिवसेना सुप्रीमो बालासाहब ठाकरे ने जो स्वप्न भारत की प्रगति के लिए देखा था, उसे सरकार कृतसंकल्प के साथ कर रही है।
श्री शिवहरे ने कहा, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बालासाहेब ठाकरे के दिखाए मार्ग पर चलकर शिवसेना को और अधिक विस्तारित कर रहे है। जनहित के लिए, देशहित के लिए नए आयाम स्थापित कर रहे है। यही कारण है कि आज सेना बालासाहेब के स्वप्नों को साकार करते हुए बुलंदियां छू रही है और महिलाएं भी उससे जुड़ रही है।
इस अवसर पर भंडारा-गोंदिया संपर्क प्रमुख नीलेश धुमाल, विधानसभा प्रमुख बाला परब, पूजा तिवारी ने भी मार्गदर्शन किया।