तीसरे दिन भी नक्सली वारदात

0
19

रायपुर। छत्तीसगढ में तीसरे दिन भी नक्सलियों का उत्पात जारी है। शनिवार को मुठभेड़ में 7 जवानों की हत्या और रविवार को कांकेर में 18 वाहनों को आग के हवाले करने बाद सोमवार को नक्सलियों ने बीएसएफ कैम्प पर हमला कर दिया। हमले में एक जवान आरपी सोलंकी शहीद हो गए जबकि एक नक्सली ढेर हो गया। वहीं किरंदुल थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक एंटी लाइंड माइन गाड़ी को आईईडी से ब्लास्ट कर दिया, ब्लास्ट में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।
कांकेर एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि जवान को गोलियां लगी थीं, इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।घटना बांदे थाना क्षेत्र के छोटेबेटिया की है, वहां बीएसएफ कैम्प पर रविवार-सोमवार की दरमियानी रात छह-सात नक्सलियों ने हमला कर दिया। दोनों तरफ से काफी देर तक फायरिंग हुई जिसमें बीएसएफ की 172वीं बटालियन का एक जवान शहीद हो गया।
सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मौके से तीन जिंदा कारतूस और एक नक्सली का शव भी बरामद किया गया है।