पांच ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा 6 अप्रैल से.. भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन… गोंदिया होंगा बोर्डिंग स्टेशन

0
513
वाढदिवसाच्या शुभेच्छा

गोंदिया,1 मार्च । इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड जो कि रेल मंत्रालय के अंतर्गत-भारत सरकार का उपक्रम है तथा रेलवे बोर्ड के वित्तीय वर्ष 2019-20 निर्देशानुसार भारत दर्शन तीर्थ यात्रा का आयोजन किया है।
भारत दर्शन तीर्थ योजना के आधार पर, इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड दूरिज्म कॉरपोरेशन, ने पांच ज्योतिर्लिंग दर्शन भारत दर्शन यात्रा दिनांक 06.04.20 से प्रारम्भ होगी।
ज्योतिर्लिंग दर्शन लगभग 10 दिनों का तीर्थयात्रा है जो बिलासपुर से दिनांक 07 अप्रैल 2020 को प्रारंभ होकर उज्जैन, ओंकारेश्वर, सोमनाथ, द्वारका, शिरडी, नासिक तक की यात्रा की जायेगी। इस यात्रा के दौरान प्रमुख दर्शनीय स्थल इस प्रकार होगा।
1. उज्जैन (मध्यप्रदेश):- ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
2. सोमनाथ, द्वारका (गुजरात) :- सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग
3. शिरडी, नासिक (महाराष्ट्र):- साई बाबा मंदिर, त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग ।
यात्रियों की सुविधा हेतु रायपुर और गोंदिया स्टेशन भी बोर्डिंग पॉइंट निर्धारित किया गया है। आगमन तथा प्रस्थान का समय एवं अधिक जानकारी के लिए आई. आरसी.टी.सी. के हेल्पलाईन नंबर 8308668197 से संपर्क किया जा सकता है।
उचित एवं किफायती दर के आधार पर प्रति व्यक्ति का शुल्क सिर्फ रु.11445/- प्रति व्यक्ति निर्धारित है।
इस पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा, धर्मशाला में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन (चाय, कॉफी, नाश्ता, लंच, डिनर) की व्यवस्था एवं नॉन ए.सी. बसों द्वारा दार्शनिक स्थानों का भ्रमण, यात्रा बीमा इत्यादि की सुविधा उपलब्ध हैं।