मोदी के काशी दौरे पर 40 करोड़ बर्बाद

0
13

दौरा तो हुआ नही, बन सकते थे 40 हजार टॉयलेट

वाराणसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथी बार भी बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन नहीं कर पाए। अबतक चार बार मोदी ट्रॉमा सेंटर का उद्धाटन करने आने वाले थे। मात्र ऐन वक्त प्रोग्राम कैंसल हो गया। पहली बार यह प्रोग्राम दस महीने पहले बना था। हर बार प्रोग्राम कैंसल होने से अब तक 40 करोड़ रुपए बर्बाद हुए। जिसमें करीब 33 करोड़ तैयारियों में और 7 करोड़ सुरक्षा-व्यवस्था और पीएम प्रोटोकॉल के तहत फाइनल रिहर्सल में। इतने में बनारस में करीब 900 गरीबों के घर और 40 हजार टॉयलेट का निर्माण हो जाता।

कब-कब कैंसिल हुआ मोदी का प्रोग्राम

प्रोग्राम की तारीख रद्द होने के कारण नुकसान
14 अक्टूबर 2014 तूफान 6 करोड़ रुपए
25 दिसंबर 2014 अधूरी थीं तैयारियां 7 करोड़ रुपए
28 जून 2015 भारी बारिश 9 करोड़ रुपए
16 जुलाई 2015 बारिश और एक मजदूर की मौत 17 करोड़ रुपए

पहले 14 अक्टूबर 2014 को उन्हें इसका उद्घाटन करना था। कार्यक्रम की तैयारियों और अन्य चीजों पर करीब 6 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे, लेकिन चक्रवाती तूफान हुदहुद की वजह से उनका प्रोग्राम कैंसिल हो गया था। इसके बाद 25 दिसंबर 2014 को महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती पर भी ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन का प्रस्ताव था। इसपर करीब 7 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे, लेकिन वहां जरूरी तैयारी नहीं होने की वजह से प्रधानमंत्री ने इसका उद्घाटन नहीं किया। इसके बाद अब 28 जून 2015 को पीएम मोदी का दोबारा कार्यक्रम बना। पंडाल और अन्य चीजों पर 9 करोड़ रुपए खर्च हुए। हालांकि, बारिश के कारण उस दिन भी ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन नहीं हो पाया। अब 16 जुलाई को मोदी ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन और डीएलडब्ल्यू को करने वाले थे। इसके लिए 11 करोड़ रुपए की लागत से विशाल पंडाल बनाया गया था, जो पानी में बह गया। वहीं, मंच की सजावट के दौरान करंट लगकर मजदूर की मौत हो गई। इसके कुछ देर बाद पीएमओ से मोदी का दौरा कैंसिल होने की सूचना आ गई।
दौरा रद्द होने पर क्या कहती है बीजेपी

वाराणसी के मेयर रामगोपाल मोहले ने कहा, ‘मजदूर की करंट लगने से मौत का मामला संवेदनशील है। इसलिए पीएम मोदी ने अपना दौरा कैंसिल कर दिया। मोदी जी नहीं चाहते थे कि एक तरफ मजदूर की लाश रखी हो और दूसरी ओर पंडाल में उनके लिए तालियां बजें।’ वहीं, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी लगातार चार बार बनारस आना चाहते थे, लेकिन प्राकृतिक आपदा के चलते कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।

बसपा ने कहा-पीएम का विदेश दौरा नहीं होता कैंसल

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या का कहना है कि पीएम का विदेश दौरा कैंसल नहीं होता है, लेकिन अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा वह चार बार कैंसल कर चुके हैं। पीएम किसी स्थान पर जाते हैं, तो पीएम प्रोटोकॉल के तहत तमाम तरह के रिहर्सल, तैयारी और कई व्यवस्थाओं में करोड़ों रुपए खर्च होते हैं, लेकिन मोदी इस पर कुछ नहीं सोचते हैं।

कांग्रेस ने कहा निंदनीय है दौरा रद्द होना

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का कहना है कि किसी भी सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा जाना चाहिए। चाहे वह पीएम हो या फिर बिना पद पर बैठा सांसद। पुनिया ने कहा कि पीएम मोदी को साधारण तरीके से अपने संसदीय क्षेत्र में आना चाहिए। उन्होंने कहा अंतिम समय में प्रोग्राम को कैंसल करना जनता के पैसे की बर्बादी है। कांग्रेस मोदी के इस रवैये की निंदा करती है।
सपा बोली-जनता की गाढ़ी कमाई को पानी में बहा रहा है केंद्र

पीएम मोदी के बार-बार वाराणसी दौरा रद्द होने को लेकर सपा के नेता मो. शाहि‍द कहते हैं कि केंद्र सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी। जनता को पीएम से काफी उम्‍मीदें थी, लेकि‍न सब खत्‍म हो गया। पहला वाराणसी दौरा रद्द होने के बाद पीएम को चाहि‍ए था कि वह दि‍ल्‍ली में इसका उद्घाटन कर देते। इससे जनता की गाढ़ी कमाई जो बार-बार उनके आगमन की तैयारि‍यों में खर्च हो रहा है, वह बच जाता। इससे जनता का भला होता।