अंतराज्यीय कबड्डी का महासंग्राम ४ से

0
35
> भजेपार चषक में भारतीय हॉकी संघ की पूर्व कप्तान, प्रो-कबड्डी स्टार व नाळ फेम रहेंगे उपस्थित
गोंदिया,30 दिसबंरः- सालेकसा तहसील के ग्राम भजेपार में अंतरराज्यीय महिला, पुरुष कबड्डी का महासंग्राम ४, ५ व ६ जनवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज स्टेडियम में आयोजित किया गया है। जिसमें भारतीय हॉकी संघ की पूर्व कप्तान सबा अंजूम करीम, प्रो-कबड्डी स्टार सारंग देशमुख, नाळ फेम एड. गणेश देशमुख एवं समाजसेवी अशोक काकड़े सहित अन्य मान्यवर उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि ग्राम भजेपार की कबड्डी स्पर्धा भजेपार चषक के नाम से ख्यातिप्राप्त है।
४ जनवरी को दोपहर १ बजे आमगांव-देवरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद तथा अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले के हाथों स्पर्धा का उद्घाटन होगा। इस दौरान क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्राम पंचायत के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। गांव के बुजुर्ग व्यक्तियों के उद्घाटन अवसर पर कबड्डी मैच होंगे। जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। स्पर्धा के पहले दिन नाळ के कलाकार एड. गणेश देशमुख की विशेष उपस्थिति रहेंगी। जबकि स्पर्धा के दूसरे दिन ५ जनवरी को दोपहर २ बजे भारतीय हॉकी संघ की पूर्व कप्तान, पद्श्री, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित सबा अंजूम करीम विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। पुरस्कार वितरण में गढ़चिरोली-चिमुर क्षेत्र के सांसद अशोक नेते एवं अध्यक्ष के रूप में पूर्व जिप अध्यक्ष विजय शिवणकर उपस्थित रहेंगे। इस समय विशेष अतिथि के रूप में प्रो-कबड्डी स्टार सारंग देशमुख (तमिल तलैवा) उपस्थित रहेंगे। सूर्योदय क्रीड़ा मंडल, नवयुवक कबड्डी क्लब, स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित इस कबड्डी स्पर्धा को स्थानीय श्री गुरुदेव सेवा मंडल, स्वामी विवेकानंद अध्ययन कक्ष एवं स्थानीय स्कूल प्रबंधन का विशेष सहकार्य मिल रहा है। महिला एवं पुरुष इन दोनों समूहों के लिए अलग-अलग प्रथम ३१ हजार रुपए, द्वितीय २१ हजार रुपए एवं तृतीय ११ हजार रुपए नगद एवं आकर्षक ट्राफी दी जाएगी। विशेष प्रोत्साहन पर पुरस्कार मैन ऑफ द सिरीज स्पोर्ट्स साइकिल, बेस्ट रेडर के पुरस्कार के रूप में मिक्सर मशीन, बेस्ट कैचर को वॉटर प्युरीफायर एवं प्लेयर ऑफ द डे को हेलमेट दिया जाएगा। सूर्योदय क्रीड़ा मंडल द्वारा खिलाडिय़ों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है।