छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, निशाना थी पुलिस

0
10

रायपुर-सोमवार को छत्तीसगढ़ के कांकेण में हमला करके सेना के दो जवानों को मारने के बाद मंगलवार को भी नक्सलियों ने एक यात्री बस को निशाना बनाया। नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से गुजर रही बस को बारूदी सुरंग में विस्फोट करके नक्सलियों ने बस को उड़ाने की कोशिश की।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के झारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत महराबेड़ा गांव के करीब नक्सलियों ने यात्री बस को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ाने की कोशिश की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर से निजी यात्री बस ओरछा के लिए रवाना हुई थी। बस जब झारा और धौड़ाई के मध्य महराबेड़ा गांव के करीब पहुंची, तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। इस घटना में बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस में पुलिस जवान भी सवार थे।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में पुलिस दल को रवाना किया गया है तथा घटना की जानकारी ली जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं। इसकी सही जानकारी नहीं मिल सकी है।