अमरावती में पहली महिला डीसीपी मोनिका राऊत

0
17

अमरावती- पुलिस आयुक्तालय में पहली बार महिला पुलिस अधिकारी उपायुक्त के रूप में पदोन्नत पर ठाणे शहर से स्थानांतरित होकर आई है. इस महिला अधिकारी ने बुधवार को अपना पदभार संभाल लिया है.
अमरावती में इसके पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक के तौर पर मेरी फर्नांडीस पहली महिला अधिकारी के रुप में काम किया है. पश्‍चात आयुक्तालय में श्‍वेता खेडकर ने सहायक आयुक्त के रुप में काम किया था. उनका पिछले वर्ष अपर अधीक्षक के रुप में पदोन्नत होकर बुलढाणा तबादला हुआ है. अमरावती पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस उपायुक्त के रुप में ठाणे शहर में वर्तक नगर में सहायक आयुक्त के रुप में काम करने वाली मोनिका राऊत का उपायुक्त के रुप में पदोन्नति पर अमरावती तबादला हुआ है. उन्होंने बुधवार को सुबह अमरावती पहुंचकर पदभार संभाल लिया. उन्हें पुलिस आयुक्त सुरेशकुमार मेकला ने (निवासी) उपायुक्त की जिम्मेदारी सौंपी है. उपायुक्त मोनिका राऊत से भेंट करने पर उन्होंने बताया कि उनका 7 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण हुआ है. वे मूल सातारा जिले की है. धुले शहर में उन्होंने साढे. तीन वर्ष काम किया है. ठाणे शहर में रहने के बाद पहली दफा वे विदर्भ में अमरावती आई है. निवासी उपायुक्त का पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि वे अधिकारी और कर्मचारियों के वेलफेयर से संबंधित मामलों पर ध्यान देगी. पुलिस उपायुक्त मोनिका राऊत ने बताया कि महिला सुरक्षा की दृष्टि से कौनसे उपाय किए जा सकते है और महिलाओं पर अत्याचार के मामलों को अंकुश लगाने के उनके प्रयास रहेंगे. कोई भी महिला अथवा लड.की उनसे कार्यालय में सीधे मिलकर शिकायत कर सकती है. उन्होंने कहा कि महिला अत्याचार के मामलों में आरोपी को गिरफ्तार करना और सजा दिलवाने के उनके प्रयास रहेंगे.