भाजपा की बैठक में हंगामा

0
28

आमगांव-आगामी जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनावों की पूर्व तैयारी पर चर्चा के लिए स्थानीय डेअरी साईंस कॉलेज में 26 जनवरी को आयोजित तहसील भारतीय जनता पार्टी की बैठक की निमंत्रण पत्रिका में जि.प. अध्यक्षविजय शिवणकर का नाम न होने को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा पूछे गए सवाल का समाधानकारक उत्तर नहीं दिए जाने के कारण कईकार्यकर्ताओं ने हंगामा खड.ा कर दिया. इसके बाद पार्टी पदाधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए अनेक कार्यकर्ता बैठक से बर्हिगमन कर चले गए. इस घटना से भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी फिर उभरकर सामने आ गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक प्रारंभ होते ही कुछ कार्यकर्ताओं ने निमंत्रण पत्रिका में पूर्व मंत्री महादेवराव शिवणकर एवं जि.प. अध्यक्ष विजय शिवणकर का नाम न होने का सवाल उठाते हुए इसका कारण जानना चाहा जिस पर तहसील भाजपा अध्यक्ष अधि. येशुलाल उपराडे ने कहा कि निमंत्रण पत्रिका जिला भाजपा द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही प्रकाशित की गई है. उनके उत्तर से नाराज कार्यकर्ताओं ने पार्टी पदाधिकारियों पर वरीय नेताओं की जानबुझकर अनदेखी करने एवं उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार किया एवं वहां से उठकर चले गए. इसके बाद उन्होंने महाकाली सिद्धपीठ आमगांव के परिसर में अलग बैठक आयोजित की एवं एक प्रस्ताव पारित कर प्रदेशाध्यक्ष को भेजने का निर्णय किया. जिसमें निहित स्वार्थ के चलते जिले में पार्टी को कमजोर कर पुराने एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करनेवाले पार्टी पदाधिकारियों पर ही कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है. इस अवसर पर जि.प.सदस्य टुंडीलाल कटरे, संगीता दोनोडे., पं.स.सदस्य गणेश हरिणखेडे., रज्जू भक्तवर्ती, देवेंद्र मच्छिरके, उमेश रहांगडाले, संतोष फुंडे, जीयालाल गौतम, तिरथ येटरे, धनलाल मेंढे, नरेंद्र शिवणकर, अनिरूद्ध शेंडे, प्रभुदास बोरकर, अनिल चंद्रिकापुरे, राजू पटले, रवि असाटी, सचिन ढेंगे, राजेश शिवणकर, लीलाधर बहेकार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. महाकाली सिद्धपीठ में आयोजित बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता.