मलाजखंड के जंगल में लगाए गए लैंडमाइन बरामद

0
28

पुलिस व हॉकफोर्स ने की संयुक्त कार्रवाई

21-बीजीटी-10-बालाघाट। जब्त किया लैंडमाइन व जब्ती के दौरान मिली वर्दी व अन्य सामग्री।

बालाघाट,22 नवबंर।मलाजखंड के जंगल में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए बिछाकर नक्सलियों द्वारा रखी गई लैंडमाइन को पुलिस व हॉकफोर्स ने जब्त किया है।पुलिस अधीक्षक जयदेवन ए ने बताया कि मलाजखंड स्थित ग्राम लोरा के जंगल से 2 लैंडमाइन नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से गड्ढे में छिपाकर रखा गया था। जंगल में रोड ओपनिंग व सर्चिंग पार्टी को गड्ढे में कुछ सामान छिपाकर रखने जैसा पाया जाने पर बीडीडीएस टीम द्वारा निरीक्षण किया गया तो पारदर्शी प्लास्टिकों में लिपटी हुई शंकुकार व बेलनाकार 2 लैंडमाइन मिली जिनके उपरी सतह पर बिजली के तार व किले लगी थी। इसके अलावा एक खाकी वर्दी, बेल्ट, एक जोड़ी जगल बूट व सफेद बिजली का तार भी उस गड्ढे में पुलिस को मिला है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त विस्फोटक में सफेद विद्युत तार की लंबाई 69 फिट नापी गई जबकी जंगल बूट 8 नंबर के पाए गए है। उपरोक्त सामग्री अज्ञात नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखना पाए जाने से अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम की धारा 13 व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3ए5 के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया।