नूतन विद्यालय में स्नेह सम्मेलन हर्षोल्लास के साथ संपन्न

0
46

गोंदिया,दि.10- श्री राष्ट्रीय शिक्षण संस्था, गोंदिया द्वारा संचालित नूतन विद्यालय में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्नेह सम्मेलन का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। स्नेह सम्मेलन का उद्घाटन किया गया, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता  अजय कमलाकरराव इंगले, सहसचिव, श्री राष्ट्रीय शिक्षण संस्था ने की। उद्घाटक के रूप में अमृत कमलाकर इंगले, सचिव, श्री राष्ट्रीय शिक्षण संस्था, गोंदिया उपस्थित थे। प्रमुख अतिथि के रूप में लोकेश मोहबंशी, उपशिक्षणाधिकारी (प्राथमिक), अशोक बरईकर,गटशिक्षणाधिकारी, मुख्य अतिथि अजयसिंह गौर, हीरामन डोंगरवार, मयूर मेश्राम, विशेष अतिथि बुधराम चुटे, लक्ष्मीकांत अग्रवाल, मोहन मानकर,विश्वास बोम्बार्डे, ममताताई नरेंद्र जतपेले, सौ. गीताताई उके, लतीश कुँवर बिसेन, राधाकृष्ण ठाकुर, धर्मेंद्र पटले, सुरेश सहारे, सूरज महारवाड़े,श्यामभाऊ लांजेवार,केवल उके,अरविंद हरडे, योगराज उपराड़े,मीताराम हरडे, शाला के मुख्याध्यापक डी. जी. निमजे, नूतन इंग्लिश स्कूल की प्रिंसीपल ज्योति बिसेन, पर्यवेक्षक वाय. पी. बोरकर, ज्यूनियर काॅलेज प्रभारी डी. जे. राणे, मिडल स्कूल प्रभारी जी. आर. कापगते, वार्षिकोत्सव प्रभारी निखिलेश यादव उपस्थित थे।
शाला के आरएसपी ट्रुप द्वारा अतिथियों को सलामी दी गई। शालेय छात्राओं द्वारा लेझीम का आकर्षक नृत्य एवं डंबल-ड्रील का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।    शाला के मुख्याध्यापक  डी. जी. निमजे द्वारा शालेय अहवाल का वाचन कर कार्यक्रम प्रस्तावना की गई। तत्पश्चात शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा हस्तलिखित पुस्तिका कल्पतरु का उपस्थित अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया।
उद्घाटक श्री अमृत कमलाकर इंगले ने कहा कि विद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति की संस्था सदैव कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का इस प्रगति में बड़ा योगदान है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि हम सभी के समवेत प्रयास से संस्था निरंतर प्रगति करती जाएगी। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय द्वारा समाज के अंतिम तबके के हर बच्चे को विद्यार्थी के रूप में शिक्षित करने और प्रत्येक विद्यार्थी को देश के एक आदर्श नागरिक के रूप में ढालने का प्रयास संस्था द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री अजय इंगले ने बताया कि विद्यालय ने समय के साथ-साथ काफी प्रगति की है। उन्होंने संस्था द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में किसी तरह की कोई कमी न होने देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन श्री एस. झेड. मेश्राम द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन श्री वाय. पी. बोरकर द्वारा किया गया।
तत्पश्चात शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा पुष्प सज्जा, पाक सज्जा, रंगोली, चार्ट इत्यादि स्पर्धाओं का उद्घाटन किया गया।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न नृत्य प्रस्तुत किये गये। इन सभी कार्यक्रमों में विद्यार्थी, पालक एवं परिसर के नागरिक हजारों की संख्या में उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार-नाटककार  पांडुरंग भलावी ने की। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में पी. एस. भलावी, झलकसिंह बिसेन, मनोहर ठाकुर, नानू मुदलियार,महेश जगताप, अशोक बोरकर,कवास गुरूजी, गोपाल अवस्थी, अरुणराव भरणे,  जगदेव मिश्रा, मामा शिंदे, श्रीमती धनगौरी शर्मा, श्रीमती कुंदाताई दोनोड़े, मुजीब पठान, जयपाल मेश्राम, कुॅंवर वैद्य,अशोक यादव, आसिफ शेख, राजू शुक्ला, मधुकरराव मेंढे,रामलाल गायधने,मुन्नीलाल रहांगडाले,भीमराज बिसेन,चैनलाल मस्करे प्रमुख रूप से मंच पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री सुनिंद्र मेश्राम द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन श्री वाय. पी. बोरकर द्वारा किया गया। तत्पश्चात समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा सहभोजन किया गया। सफलतार्थ सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया।