107 नि:शक्त जोड़ों का विवाह;कृषि मंत्री लेकर पहुंचे बारात

0
15

 बालाघाट -जिला प्रशासन द्वारा बालाघाट जिले की समाजिक संस्थाओं एवं स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से 107 नि:शक्त जोड़ों का विवाह सम्पन्न करा कर जिले के इतिहास में एक नया रिकार्ड बनाया गया है। मुख्यमंत्री कन्या13041196_1200719683301653_8126693771427019764_oदान योजना के अंतर्गत आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह बंधन में बंधने वाले सभी वर एवं वधु किसी न किसी प्रकार की नि:शक्तता से ग्रसित है। इन 107 जोड़ों ने विवाह बंधन में बंधकर जीवन भर एक दूजे का सहारा बनने का संकल्प लिया है।
इस कार्यक्रम में 99 जो
ड़ों का विवाह वैदिक पध्दति से तथा 6 जोड़ों का विवाह बौध्द पध्दति से कराया गया एवं एक जोड़े का मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार निकाह कराया गया।
एम.एल.बी. स्कूल के
पास स्थित छात्रावास से 107 आकर्षक परिधान में सजेधजे नि:शक्त दूल्हों की बारात निकाली गई। म.प्र. शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन की अगुआई में निकाली गई इस बारात में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्डी. सी. सागर, कलेक्टर  भरत यादव, पुलिस अधीक्षक  गौरव तिवारी, नगर पालिका बालाघाट के अध्यक्ष अनिल धुवारे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष  राजकुमार रायजादा, सभी विभागों के अधिकारी, सामाजिक संस्थाओं एवं स्वंय सेवी संगठनों के पदाधिकारी, व्यापारी एवं दूल्हों के परिजन शामिल हुए।
शाउत्
कृष्ट विद्यालय बालाघाट के मैदान में बनाये गये विशाल पंडाल में बारात पहुंचने पर उसका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाहित जोड़ों को आर्शिवाद देने के लिए विधायक  के.डी. देशमुख, मधु भगत, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती अनुपमा नेताम, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  रमेश रंगलानी, जिला पंचायत सदस्य सुश्री डाली कावरे, जिला कराटे संघ की अध्यक्ष श्रीमती मौसम हरिनखेड़े, अधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद थे।
मध्यप्रदेश वैश्य समाज बालाघाट युवा इकाई द्वारा उत्कृष्ट मैदान मे आयोजित नि:शक्त सामूहिक विवाह के वर वधु और बारातियो का स्वागत फूल वर्षा द्वारा किया गया और सभी बारातियो को शरबत का वितरण भी किया गया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला प्रशासन के साथ साथ विभिन्न सामाजिक संघटन ने भी अपने साथियो के साथ विवाह की सारी व्यवस्थाओ को संभाला। जिले मे पहली बार आयोजित इस तरह केआयोजन को देखने और वर-वधु को आशीर्वाद देने बालाघाट शहर के सेकड़ो लोग भी पहुचे। बारातियो के स्वागत के दौरान युवा इकाई जिला अध्य्क्ष प्रसन्न कांकरिया, विजय गोलू असाटी, डॉ.अंकित असाटी, अक्षय कांकरिया, गौरव सिंगी, गौतम कोचर, नीरज सुराना, संकेत सुराना, मेहुल टांक, अशोक बोथरा, अभीषेक अग्रवाल ,सिंधु सेना के सुमित मंगलानि, विशाल मंगलानि, दीपक बजाज, अमित सोमानी भी उपस्थित थे।