हाथों की मेहंदी उतरी ही नहीं, उजड़ गया सुहाग

0
25

– विवाह के तीसरे दिन पति का कुंए में मिला शव
– मृतक के माँ ने जताया बहू पर हत्या का संदेह
गोंदिया-विवाह के सात फेरे लगाकर मरते दम तक साथ निभाने का वादा किया, लेकिन हाथों की मेहंदी उतरने के पहले ही पत्नी का सुहाग उजड़ गया। विवाह के तीसरे दिन ही पती का शव गांव के ही कुंए में संदेहास्पद स्थिती में मिला। यह दिल को छु जाने वाली घटना गोरेगांव तहसील के तिल्ली मोहगांव में २८ अप्रैल को घटित हुई है। मृतक का नाम तिल्ली मोहगांव निवासी सचिन तेजराम डहाट (२७) है। इस संदर्भ में मृतक सचिन की मां सुंदरबाई तेजराम डहाट (६०) ने शिकायत की कि इस घटना में सचिन की पत्नी वैशाली पर संदेह है। पुलिस ने सही जांच कर मुझे न्याय दें। गोरेगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है।
यहां बता दें कि गोरेगांव पुलिस थानांतर्गत आने वाले ग्राम तिल्ली मोहगांव निवासी सचिन डहाट का विवाह आमगांव तहसील के माली निवासी वैशाली यशवंत भालाधरे (२१) के साथ आमगांव में बौद्ध सामूहिक विवाह सम्मेलन में २४ अप्रैल को संपन्न हुआ। २५ अप्रैल को तिल्ली मोहगांव में आशिर्वाद समारोह का कार्यक्रम लिया गया। २६ अप्रैल को रितीरिवाज के अनुसार पती-पत्नी सचिन व वैशाली ससुराल माली में गए। २७ अप्रैल को सचिन अपनी पत्नी को लेकर अपने गृह ग्राम तिल्ली मोहगांव में आया। और उसी रात अचानक सचिन अपने बेडरूम गायब हो गया। सुबह सचिन घर में नहीं दिखाई देने से परिजनों ने उसकी तलाश की तलाशी के दौरान घर से ५०० मीटर दुरी पर स्थित टोपराम भुषण मेंढे के खेत के कुंए में सचिन का शव संदेहास्पद स्थिती में दिखाई दिया। घटना की शिकायत गोरेगांव पुलिस थाने में की गई। इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई की सचिन ने कहीं आत्महत्या तो नहीं की, या उसकी हत्या कर कुंए में फेक दिया तो नहीं? पुलिस ने घटना का पंचनामा कर शवविच्छेदन किया और जांच शुरू कर दी। लेकिन मृतक सचिन की मां सुंदराबाई ने शिकायत में संदेह जताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी वैशाली का हाथ हो सकता है। इस दिशा से कड़ाई से जांच कर कार्रवाई करें। इस तरह की मांग सुंदराबाई डहाट ने पुलिस विभाग से की है।घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। घटना का मर्ग दर्ज कर सही दिशा से जांच प्रारंभ कर दी गई है। यदि जांच में कोई दोषी पाया जाता है तो, कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
– रविंद्र शिंदे, पुलिस निरीक्षक, गोरेगांव,