क्षत्रिय पोवार समाज पुणे का वार्षिक स्नेह सम्मलेन सफल

0
11

पुणे-क्षत्रिय पोवार समाज पुणे के १३वें वार्षिक स्नेह सम्मलेन “संगम” का गत २६-जनवरी-२०१७, गुरुवार को पुणे के एस. के. एफ. बियरिंग हाल, चिंचवड में सफलता पूर्वक आयोजन किया गया| इस वार्षिक स्नेह सम्मलेन में इस वर्ष २०० से अधिक समाज बंधु उपस्थित थे| कार्यक्रम के मुख्य-अतिथि पोवार समाज के वरिष्ठ नेता भूतपुर्व विधायक एंव सांसद डाॅ.खुशालजी बोपचे थे| कार्यक्रम की अध्यक्षता वसंत सहारे अध्यक्ष क्षत्रिय पोवार समाज पुणे ने इन्होने की|
मुख्य अतिथि और वरिष्ठ सेवानिवृत्त बुजुर्गों के आदर सत्कार के पश्चात अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए गत वर्ष में पुणे में हुई क्षत्रिय पोवार समाज पुणे की गतिविधियों, जिसमें विवाहेक्क्षुक युवक युवती परिचय सम्मलेन “मिलन’ और समाज के युवाओं के लिए रोजगार मार्गनिर्देशन सम्बंधित कार्यक्रम “एस्पायर” कार्यक्रम की जानकारी दि| मुख्य अतिथि खुशाल बोपचे जी ने पुणे पोवार समाज ने वार्षिक स्नेह सम्मलेन में शामिल होने में प्रसन्नता जतायी और पोवार समाज और ओ. बी. सी. के आरक्षण के प्रावधान के बारे में अपने विचार व्यक्त किये|
इसके बाद समाज के प्रतिभाशाली युवक, युवतियों और बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए विभिन्न नृत्य, गायन, वादन, फैशन शो और समूह नृत्य प्रस्तुत किये| सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सुदृढ़ संचालन श्रीमती अपर्णा बोपचे ने किया और अपनी वाक् कला से उपस्थिक दर्शकों को बाँध रखा| सभी उपस्थिक समाज जनों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए एक मिनट की लघु प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया, जिसका इसमें हिस्सा लेने वालों के साथ साथ सभी देखने वालों ने जम कर आनंद उठाया| सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने विशेषकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जिस से समाज में व्याप्त और उभरती हुई प्रतिभाओं और उज्जवल भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है| सांस्कृतिक गतिविधियों के पश्चात समाज में शैक्षणिक एवं क्रीड़ा के क्षेत्र में उपलब्धि पाने प्रतिभावान बच्चों को उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहन देते हुए प्रमाण पत्र प्रदान गये| सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वालों युवक, युवतियों और बच्चों को उचित पारितोषिक से उत्साहवर्धन किया गया|
किशोर बोपचे ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी समाजजनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वालों सभी युवक, युवतियों और बच्चों के साथ ही “संगम” आयोजक समिति का धन्यवाद अदा किया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की|