छत्तीसगढ़ में होस्टल की छात्रा गर्भवती

0
13

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक गर्ल्स होस्टल में एक छात्रा के गर्भवती होने की सूचना से हलचल मच गई है। मामला कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र का है। यहां पर रामगढ़ कन्या आश्रम में एक नाबालिग के गर्भवती होने की सूचना मिली है। कलेक्टर एस प्रकाश ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

साल 2013 में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले मे झलियामारी कन्या आश्रम में नाबालिग छात्रों के दैहिक शोषण का मामला सामने आया था। यहां पर कोई एक दो नहीं 13 लड़कियों के साथ शिक्षाकर्मी और आश्रम की वार्डन के पति पर शोषण करने का आरोप लगा था। इस मामले की सुनवाई अभी कोर्ट में हो ही रही है, कि एक और कन्याआश्रम में लड़कियों के दैहिक शोषण का मामला सामने आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां पर एक लड़की के पेट में हुए दर्द के बाद उसकी जांच की गई तो पता चला कि वह गर्भवती है। लड़की के पिता ने भी इस तरह की घटना होने के आरोप लगाए हैं। इस सूचना के बाद प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर एस प्रकाश ने एसडीएम सोनाहत को मामले की तुरंत जांच करने के लिए कहा है। स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यम ने इस मामले में रायपुर से जांच टीम भेजने की बात कही है। बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शताब्दी पांडेय ने मामले में संज्ञान लिया है।