विज्ञान की एक खोज : अब स्टेम सेल से दूर होगा गंजापन

0
24

•प्रेट्र, वॉशिंगटन

पहली बार इंसानी स्टेम सेल्स से गंजेपन का इलाज खोजा गया है। अमेरिकी वैज्ञानिकों को इस नायाब खोज का श्रेय जाता है। उम्मीद जगी है कि अब शरीर के एक जगह से बालों की कोशिकाएं लेकर उन्हें सिर में रोपने की परंपरागत कवायद से छुटकारा मिल सकेगा।

कोशिका आधारित इलाज

स्टैनफर्ड-बर्नहैम मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट की यह खोज पहली बार कम बाल वालों के लिए कोशिका आधारित इलाज पेश करती है। इंस्टिट्यूट के डिवेलपमेंट, एजिंग और रीजेनरेशन प्रोग्राम में असोसिएट प्रफेसर अलेक्सी तेरसकिख कहते हैं कि हमने वह तरीका खोज लिया है, जिसके आधार पर स्टेम सेल से बाल उगाने वाली कोशिकाओं को पैदा किया जा सकता है। इस तरीके से स्टेम सेल की मदद से बाल उगाने वाली अनगिनत स्फुटिक कोशिकाओं को उगाया जा सकेगा।

यूनीक तरीका

इस रिसर्च टीम ने स्टेम सेल की स्फुटिक कोशिकाओं को बाल उगाने वाली पैपिला कोशिकाओं में बदलने का रास्ता भी सुझाया है। इस यूनीक तरीके से स्किन में बाल उगाने वाले फॉलिकल फॉर्मेशन और उनकी ग्रोथ को कायम रखा जा सकता है।

अब
पहले
अब शरीर के एक जगह से बालों की कोशिकाएं लेकर उन्हें सिर में रोपने की परंपरागत कवायद से मिल सकेगा छुटकारा

यह खोज पहली बार पेश करती है कम बाल वालों के लिए कोशिका आधारित इलाज

आपको बता दें कि स्किन में उभरी हुई दिखतीं बाल उगाने वाली कोशिकाएं अकेले दम में अपनी तरह की नई कोशिकाओं को पैदा करने में सहायक नहीं हैं। न ही ये हेयर ट्रांसप्लांट में उपयोगी हैं। अगर इन्हें दूसरी जगह प्लांट भी करते हैं, तो वे तेजी से अपनी ग्रोथ खो देती हैं और धीरे-धीरे नष्ट हो जाती हैं।