हजरत मोहम्मद पैगम्बर के नारों के साथ झूमकर मनायी गई ईद मिलादुन्नबी

0
35
 जश्ने आमदे रसूल, अल्लाह ही अल्लाह
गोंदिया,2 दिसबंर । शांति और अमन की राह के साथ पूरी दुनिया में इस्लाम का परचम फहराने वाले एव आवाम को ख़ुदा से महोब्बत करने का राश्ता दिखाने वाले खुदा के पुरनूर एव इस्लाम के अव्वल व आखरी नबी हजरत मोहम्मद स.अ. की पैदाइश मुबारक पर पूरी दुनियां में जलसा के साथ ईद मनायी जाती है। इसी जश्ने ईद मिलादुन्नबी नबी पर गोंदिया शहर में हजारों मुसलमान इकट्ठा होकर जुलूस निकालते है, जो अपने नबी स.अ. की शान में, नारे, नात, बयान आदि का ज़िक्र झूम झूमकर करते हुए नगर का भ्रमण करते है।
इस वर्ष 2 दिसंबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी नबी का आयोजन हर साल की तरह मरकज़ी सीरतुन्नबी कमेटी की जानिब से रखा गया था, जिसके माध्यम से अनेको प्रोग्रामों के आयोजन के साथ पूरे शहर को बैनर, तोरण, झंडे, गेट और आकर्षक इस्लामिक झांकी, प्रतिकृति आदि के साथ सजाया गया।
मरकज के सदर जनाब हाजी कमर अली साहब के हस्ते ईदगाह मैदान से परचम कुशाई कर जुलूस की शुरुआत की गई, जो सुबह 9 बजे से प्रारंभ होकर शहर का गस्त करते हुए करीब 4 बजे वापस ईदगाह मैदान पहुँचा। जुलूस के दौरान अनेको समाज बंधुओं, सामाजिक संगठन के मध्यम से जगह जगह फल, नाश्ता, शरबत, खीर, बिस्कुट, नमकीन का इन्तजाम किया गया था। जुलूस को अनेको जगह रोककर सदर हाजी कमर अली साहब व अन्य साथियों का स्वागत आतिशबाजी, फूलो के हार आदि से किया गया। जुलूस में वतन का परचम (तिरंगा) भी शान के साथ लहराया गया। अंत मे ईदगाह मैदान और रामनगर बाजार चौक में न्याज (लंगर) का इंतजाम किया गया था जिसका हजारो लोगो ने लाभ उठाया।
जुलूस को सफल बनाने में सदर हाजी कमर अली साहब, हाजी अबरार सिद्दीकी, असलम भाई(डाइनोमा), मेहताब भाई, नईम मिस्त्री, परवेज बेग, सैयद असलम भाई, ख़ालिद भाई पठान, पत्रकार जावेद खान, फरहान गफुली, रियाज मेमन, अशफाक भाई (पार्षद), गुड्डू भाई, राजा भाई, अब्दुल शैइम कुरैशी, जाकिर अली, कुतुबुद्दीन सोलंकी, सैय्यद जिया अली, सहित सभी क्षेत्र के समाज बंधुओं ने आगे आकर कार्यक्रम को सफल बनाया।जुलूस में शांति और व्यवस्था को कायम रखने के लिये पुलिस अधीक्षक श्री डॉ दिलीप भुजबल पाटिल के नेतृत्व में शहर पुलिस, रामनगर पुलिस सहित अतिरिक्त सुरक्षा बल मौजूद रहा।