मेडीकल प्रवेश के केंद्रीय कोटे मे ओबीसी को देशभर मे सिर्फ ७४ जगह

0
37

 गोंदिया,(खेमेंद्र कटरे),दि.20– केंद्रीय वैद्यकीय प्रवेश समिती की और से देश मे  वैद्यकिय प्रवेश जगह के लिये नीट की परिक्षा ली गयी। उसके बाद जो उच्च शिक्षा मे प्रवेश के लिये आरक्षण निर्धारित किया गया है। उस प्रकार से ओबीसी याने पिछडा वर्ग को २७ प्रतिशत,अनुसूचित जाती को १५ प्रतिशत एंव अनुसूचित जनजाती को ७.५ प्रतिशत आरक्षण रखा गया उसप्रकार से जगह का वितरण होना चाहिये था। राष्ट्रीय स्तर १५ प्रतिशत कोटा के लिये १९ हजार ३२५ जगह निर्धारित की गयी है। जिसमे ३ हजार ५२१ जगह एमबीबीएस एंव २९९ जगह बीडीएस के लिये नीट के माध्यम से आरक्षित की गयी है।इसमे भी जम्मू काश्मिर राज्य को छोड दिया गया है। ओबीसी को मंडल आयोग के नुसार २७ टक्के आरक्षण के नुसार राष्ट्रीय कोटे की १९३२५ जगह मे  ओबीसीं को ५२१८ जगह,एससी १५ टक्के के नुसार २८९९ जगह एंव एसटी प्रवर्ग को ७.५ टक्के के हिसाब से १४४९ जगह रहना चाहिये था। लेकीन ऐैसा इस बार भी नही हूवा। ओबीसी को ५२१८ जगह मे से सिर्फ ७४ जगह दि गयी है ।

मेडीकल कॉन्सील ने जो यादी अपने वेबसाईटपर नई व्हकंसी के नामसे काँलेजो के नामसहित डाली है। उसका अध्ययन करने पर ओबीसी को सिर्फ ७४ जगह दि गयी है । वही पिछले साल ६८ जगह दि गयी थी । इस साल केंद्र के सरकारने सिर्फ ६ जगह की बढोतरी कर ओबीसी समाज के साथ घोर अन्याय का सिलसिला जारी रखा है । जीस ओबीसी को २७ प्रतिशत जगह देना चाहिये था, उसे सिर्फ २ प्रतिशत से भी कम जगह देकर राष्ट्रीयस्तरपर २५ प्रतिशत जगह यह खुली रख इस पिछडे समाज के छात्रा को मेडीकल मे दाखिला लेने से रोखने का षडयंत्र वर्तमान की केंद्र सरकार के इशारे पर ही गया है। 

मेडीकल कान्सील ने पिछले वर्ष ६८ जगह सिर्फ आरक्षित की थी ।  जबकी सुप्रीम कोर्ट का १० अप्रेल २००८ का अशोका कुमार ठाकुर वर्सेस केंद्रसरकार इस याचिका के निर्णय मे भी ओबीसी को २७ प्रतीशत आरक्षण की बात रखी गयी है। उसके बाद भी ओबीसी के साथ यह छलकपट करना याने ओबीसी समाज के छात्रो को शिक्षा से वंचित रखने का षडयंत्र सरकार रच रही है। इतना सब होने के बाद भी ओबीसी के जनप्रतिनिधीयोने जिसप्रकारसे सरकार के सामने आवाज उठानी चाहिये थी,वह नही उठाने से ओबीसी समाज के जनप्रतिनिधियोकी भूमिका पर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है। जबकी राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ ने मेडीकल कॉन्सिल के इस भूमिका के खिलाप पिछले वर्ष केंद्र के स्वास्थमंत्री एंव मानव संशाधन मंत्रीसे भेट कर जानकारी दी थी । उसके बाद भी इस वर्ष ओबीसी पर अन्याय का सिलसिला जारी रखना सरकार की नियत मे खोट दिख रहा है।

राष्ट्रीय कोटे मे ओबीसीं को सिर्फ ७४ जगह वाली वैद्यकीय संस्था

मेडीकल कॉन्सील ने जो देशभर के मेडीकल कॉलेज के सब्जेक्टलेवल के लिये केंद्रीयस्तर पर प्रवेश कोटा प्रवर्गनिहाय आरक्षित किया है । उस केंद्रीय कोटे के तरफ ध्यान देनेपर ९३ मेडीकल कॉलेज मे सिर्फे ७४ जगह ओबीसीं को (अन्य पिछडा वर्ग) को दि गयी है ।  जिसेम राष्ट्रीय कोटे के एडमीशन के लिये महाराष्ट्र,मध्यप्रदेश,छत्तीसगडसह अन्य राज्यो के एक भी मेडीकल कॉलेज का समावेश नही किया गया है । जिन मेडीकल कॉलेज को नॅशनल लेवल के १५ प्रतिशत कोटे के लिये जगह आवटित किया गया है ।  उन कॉलेजो मे ईआयसी जोका कलकत्ता ४, ईएसआयसी मेडीकल कालेज हैद्राबाद ४, डॉ.बी.ए.एस मेडीकल कॉलेज दिल्ली ४,लेडी हार्डीन मेडीकल कॉलेज न्युदिल्ली ८,मौलाना आझाद मेडीकल कॉलेज न्यु दिल्ली १०, एनडीएमसी मेडीकल कॉलेज दिल्ली ३,विद्यापीठ कॉलेज आफ मेडीकल सायंस दिल्ली ५,व्हीएमएमसी एन्ड एसजेएज न्यु दिल्ली ७, ईएसआयसी मेडीकल कॉलेज फरिदाबाद ४, ईएसआय-एमसी एण्ड पीजीआयएमएस बंगलोर ४, ईएसआयसी एमसी गुलबर्गा ४,आरआयएमएस ईम्फाल ४, ईएसआय चेन्नई ४, जीएमसी ईएसआय हॉस्पीटल कोईम्बतूर ५ एंव ईएसआयसी मेडीकल कॉलेज हैद्राबाद को ४ जगह ओबीसी के लिये दी गयी है । 

महाराष्ट्र के मेडीकल कॉलेज मे राष्ट्रीय कोटे मे ओबीसी झिरो

मेडीकल कॉन्सिल के एसीसीएनआयसी.ईन इस वेबसाईटपर राष्ट्रीय कोटे की यादी को प्रकाशित किया गया है। जिसमे महाराष्ट्र के २१ कॉलेजो का नाम है उन मेडीकल कॉलेज मे ज्यादा तर सरकारी मेडीकल काँलेजही दिखाई दे रहे है। . पुणे बीजे मेडिकल कॉलेजमध्ये २३ ओपन, ५ एससी, २ एसटी राखीव , जुहू १७ ओपन , ३ एससी, २ एसटी. सोलापूर १७ ओपन , ३ एससी ,२ एसटी, नागपूर  गवर्मेट मेडीकल कालेज २३ ओपन, एससी ५, एसटी २; औरंगाबाद मेडिकल कॉलेज १९ ओपन, ३ एससी,१ एसटी; मुंबई जेजे हॉस्पिटल २४ ओपन, ४ एससी, २ एसटी; अकोला १६ ओपन , ४ एससी, २ एसटी; लातूर १६ ओपन , ४ एससी, २ एसटी; चंद्रपूर १२ ओपन , २ एससी, १ एसटी; गोंदिया मेडिकल कॉलेज १२ ओपन , २ एससी,१ एसटी; नांदेड १२ ओपन , एससी २, एसटी १; मीरज१८ ओपन , एससी ३, एसटी २; आयजीएमसी नागपूर १६ ओपन , ४ एससी, २ एसटी; एलटीएम मुंबई १८ ओपन , ३ एससी,१ एसटी; वर्धा(सेवाग्राम) ३५ ओपन ,७ एससी,४ एसटी ;कोल्हापूर १८ ओपन , ३ एससी, १ एसटी; ठाणे ६ ओपन , २ एससी,१ एसटी; सेठ जीएस मुंबई २१ खुल्या,४ एससी,२ एसटी; धुळे १२ खुल्या,१ एसटी,२ एससी, यवतमाळ १८ ओपन ,३ एससी,१ एसटी; अंबेजोगाई ११ ओपन ,३ एससी,१ एसटी; टीएनएमसी मेडिकल कॉलेज मुंबई १५ ओपन , २ एससी एंव १ जगह के लिये आरक्षित की गयी है ।

नियम ?

ओबीसी : २७ टक्के

एससी : १५ टक्के

एसटी : ७.५ टक्के