व्यापमं घोटाला: MP के राज्यपाल रामनरेश यादव ने दिया इस्तीफा

0
17

भोपाल. व्यापमं फर्जीवाड़े में फंसे मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त जिम्मा सौंप दिया गया है। रामनरेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद गृह मंत्रालय ने इस्तीफा मांगा था। राज्यपाल पर वनरक्षक भर्ती परीक्षा -2013 में कुछ लोगों की सिफारिश करने का आरोप है।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर राज्यपाल पर मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें 101 लोगों के नाम हैं। पद पर रहते हुए राज्यपाल पर एफआईआर दर्ज होने का ये देश का पहला मामला है। रामनरेश यादव को सितंबर, 2011 में मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया था।
प्रदेश में पहली बार गवर्नर पर दर्ज हुई एफआईआर
वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2013 में हुई गड़बड़ी के आरोप में एसटीएफ ने मंगलवार को प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। एसटीएफ ने इस मामले में पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, खनन कारोबारी सुधीर शर्मा, व्यापमं के चार पूर्व अफसरों समेत 87 उम्मीदवारों को भी आरोपी बनाया है। यह प्रदेश का पहला मामला है, जब किसी राज्यपाल के खिलाफ पद पर रहते हुए धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। शुक्रवार को हाईकोर्ट ने अतिविशिष्ट आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। मंगलवार दोपहर एसआईटी प्रमुख चंद्रेश भूषण ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए इशारों में राज्यपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने के संकेत यह कहते हुए दिए कि यदि उन पर प्रकरण दर्ज हुआ तो भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत होगा। हालांकि, उन पर आरोप क्या हैं, यह जवाब वह नहीं दे पाए। शाम करीब 6:05 बजे वनरक्षक भर्ती परीक्षा-2013 मामले में 101 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और मप्र मान्यता प्राप्त परीक्षा अधिनियम-1937 समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया। एसटीएफ के एआईजी आशीष खरे ने मीडिया के सामने इसकी पुष्टि भी कर दी।