14वें वित्त आयोग की सिफारिश से बिहार को हुआ घाटा, केंद्र करे भरपाई

0
17

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 14वें वित्त आयोग की सिफारिश से बिहार को नुकसान होगा। इससे विकास के काम रुक जाएंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि इस सिफारिश से विकसित राज्यों को फायदा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से मांग की कि वह बिहार को होने वाले नुकसान की भरपाई करे और इसके लिए अलग से मदद की व्यवस्था करे।
नीतीश कुमार ने कहा कि 14वें वित्त आयोग की सिफारिश के अनुसार बिहार को केंद्र से 9.6 फीसदी धन मिलेगा। यह 13वें वित्त आयोग के 10.9 फीसदी की सिफारिश से कम है। इसके साथ ही अब केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लिए मिलने वाले पैसे में भी कमी होने वाली है, इससे बिहार का विकास प्रभावित होगा।नीतीश कुमार ने कहा कि टैक्सों से जमा होने वाले पैसे का आधा हिस्सा राज्यों को मिलना चाहिए। नीतीश ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग अभी भी जारी है।