दुर्ग-बिलासपुर के बीच हाई स्पीड ट्रेन का रास्ता साफ

0
41

रायपुर। प्रदेश को रेल बजट से सीधे तौर पर तो कुछ नहीं मिला, लेकिन बजट के रूप में इतनी बड़ी राशि मिली है कि दुर्ग और बिलासपुर के बीच तीसरी लाइन का बचा हुआ काम इसी साल पूरा हो जाएगा। जैसे ही तीसरी लाइन पूरी हो जाएगी, हाई स्पीड ट्रेनों के लिए रास्ता साफ हो जाएगा।

इसके अलावा पहली बार बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन बिछाने का प्रस्ताव रखा गया है। यही नहीं, एसईसीआर के 23 स्टेशनों को वाई-फाई जोन बनाया जा रहा है, इसमें 13 स्टेशन प्रदेश के हैं। जानिए हमारे प्रदेश के लिए क्या है इस रेल बजट में:-
{दुर्ग-राजनांदगांव लाइन के लिए 108 करोड़ रुपए।
{चांपा-झारसुगुड़ा तीसरी लाइन के लिए 253 करोड़।
{बिलासपुर-कटनी लाइन के लिए 3190 करोड़।
{ बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच 206 किलोमीटर चौथी लाइन के लिए 2060 करोड़। शेष|पेज 7
{ राजनांदगांव-नागपुर के बीच 228 किलोमीटर नई तीसरी लाइन के लिए 1273 करोड़।
{ गेवरारोड पेंड्रा रोड के बीच 122 किमी नई लाइन के लिए 1220 करोड़।
{ छत्तीसगढ़ में विकास कार्यों के लिए बजट 450 करोड़ से बढ़ाकर 812 करोड़।
{ बिलासपुर जोन के विकास के लिए कुल 1470 करोड़।

जोन ने जितना पैसा मांगा, उससे ज्यादा पैसा मिला
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इस बार 1100 करोड़ के आसपास बजट की मांगी की थी, जबकि जोन को 1470 करोड़ रुपए मिले। बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि जितनी राशि मांगी गई, उससे ज्यादा राशि जोन को मिली है। इसी तरह छत्तीसगढ़ के हिस्से भी 74 फीसदी बढ़ाकर राशि दी गई है।

राज्य के ये 13 स्टेशन होंगे वाईफाई
रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, चांपा, भिलाई पावर हाउस, दुर्ग, राजनांदगांव, कोरबा, अकलतरा, अंबिकापुर, भाटापारा, तिल्दा, डोंगरगढ़ शामिल है।