रिटायर हुए दुनिया के सबसे गरीब राष्ट्रपति जोस मुजिका

0
9

मोंटेविडेयो। दुनिया के सबसे सीधे-सादे, गरीब और सरल स्वभाव के राष्ट्रपति जोस मुजिका को रविवार को उरुग्वे की जनता ने विदाई दी और नए राष्ट्रपति तबारे वाजक्वेज का स्वागत किया। इस मौके पर ब्राजील की राष्ट्रपति दिल्मा रोसेफ, क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो सहित कई नेता मौजूद थे।मुजिका ने अपने पांच साल के कार्यकाल में देश को तो अमीर बना दिया लेकिन खुद ‘कंगाल’ बने रहे। अब उन्होंने यह कहते हुए पद छोड़ दिया कि उन्हें अपने तीन पैर वाले दोस्त मैनुअल और चार पैर की बीटल के साथ बिताने के लिए समय की जरूरत है। मैनुअल उनका पालतू कुत्ता और बीटल गाड़ी है। रविवार को वाजक्वेज (75) ने नेशनल असेंबली में उरुग्वे के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। उनकी वामपंथी ब्रॉड फ्रंट (एफए) पार्टी ने पांच और साल के लिए सत्ता पर पकड़ बना ली है।