राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ बजट सत्र

0
14

रायपुर। छत्तीसगढ की चौथी विधानसभा का दूसरा बजट सत्र सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। अभिभाषण में राज्यपाल बलरामदास टंडन ने राज्य में पिछले एक साल में लागू हुई विकास योजनाओं का ब्योरा दिया। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
अभिभाषण के बीच विपक्ष ने धान खरीदी मुद्दे को लेकर विरोध उठाया। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने धान के बोनस का मुद्दा उठाया इस पर राज्यपाल ने कहा कि इन बातों पर चर्चा के लिए विपक्ष को मौका दिया जाएगा।
अभिभाषण के मुख्य बिंदू
स्वच्छ भारत अभियान को लेकर शौचालय निर्माण में तेजी लाई जा रही है।
सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विधायक आदर्श ग्राम योजना लागू की गई है।
जनधन योजना के तहत 40 लाख परिवारों के खाते खोले गए।
कौशल विकास योजना के तहत देश का 7 फीसदी हिस्सा पूरा करने का जिम्मा छत्तीसगढ ने उठाया है।
कृषि के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई है।