रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने केंद्र और राज्य की संयुक्त कंपनी

0
8

जयपुर। जयपुर सहित राजस्थान के रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने के लिए केंद्र सरकार ने तैयारी कर ली है। इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार दोनों मिलकर संयुक्त कंपनी बनाने जा रहे हैं। इस कंपनी में होने वाला मुनाफा राज्य के काम आएगा।

केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु गुरुवार को जयपुर पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में यह बात कही। इसी संबंध में वे दिन में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अलावा रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
प्रभु ने कहा कि जयपुर सहित राज्य के स्टेशनों की सूरत बदलने के लिए कंपनी बनाए जाने का फैसला किया गया है। स्टेशनों पर टूटफूट, सफाई सहित सभी प्रकार के विकास व अन्य कामों के लिए यह कंपनी काम करेगी। इसमें बाहरी कंपनियों को काम के लिए आमंत्रित किया जाएगा। संयुक्त कंपनी को होने वाला मुनाफा राज्य सरकार के साथ बांटा जाएगा।