स्काॅलरशिप को लेकर “युवाओ की आवाज ” संगठन ने की आवाज बुलंद

0
29

गोंदिया,दि.११ जुलाईः- हाल ही गठित “युवाओ की आवाज ” संगठन ने जिले के बच्चो की स्काॅलरशिप की समस्या को लेकर आवाज बुलंद किया है।संघटन के जिलाध्यक्ष सचिन रहागंडाले,सल्लागार एड.योगेश अग्रवाल,महासचिव विक्की बघेले आदी के नेतृत्व मे 10 जुलाई को गोंदिया तहसिल अंतर्गत आनेवाले श्यामकिशोर पशीने महाविद्यालय दासगांव के 227  छात्रों की स्कॉलरशिप के विषय को लेकर कॉलेज के संस्थापक पशीने के साथ चर्चा की।

समाजकल्याण विभाग ने 150 छात्रो के स्काॅलरशिप के बिल बनने के बाद भी जमा न करने की जानकारी चर्चा मे सामने आयी227 बच्चों की स्कॉलरशिप रूखी पढ़ी है जिसमे 150 बच्चों की स्कॉलरशिप का बिल बनने पर भी पेमेंट छात्रों के खाते में अब तक नही आया, इस विषय मे विशेष जिल्हा समाजकल्याण विभाग में सचिन राहंगडाले अध्यक्ष के नेतृत्व प्रकरण की पूर्ण रूप से चौकशी की जाएंगी यदि जल्द से जल्द छात्रों को स्कॉलरशिप प्राप्त नही हुई तो युवाओं की आवाज संघठन द्वारा सभी छात्रों के साथ आंदोलन करेगी ।

जिन छात्रों की स्कॉलरशिप प्राप्त नही हुई उन सभी छात्रो को स्काॅलरशिप दिलाने एव कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया पर भी “युवाओ की आवाज ” संगठन के सभी पदाधिकारियोने बैठक मे चर्चा की।इस अवसर पर सभी वर्ग के छात्रो की स्काॅलरशिप की अर्जीया आॅनलाईन भरणे का काम अभी से सुरु करे ताकी छात्रो को दिसंबर जनवरी तक स्कालरशिप मिल सके यह भूमिका संगठन ने रखी।स्कुल के प्राचार्य एंव शिक्षक छात्रो के स्काॅलरशिप के फार्म आॅनलाईन समय पर न करने छात्रो को वंचित रहना पडता है यह विषय को लेकर काम सुरु कर सभी स्कुलो को बच्चो के स्काॅलरशिप का मुद्दा जल्द जल्द हल करने का आवाहन किया गया। इस अवसर पर जाकिर खान (उपाध्यक्ष), विजय राहंगडाले (प्रचार प्रमुख), शाहरुख पठान (उपाध्यक्ष), वाशिम शेख (मक़हचिव) , इमरान कुरैशी(सहसचिव) नितिन तुरकर (महासचिव), सचिन तुरकर (महासचिव) देवीलाल धुवारे, इशुदास हरपाल, सुखचंद बिसेन उपस्थित थे ।