मातोश्री पर हल्की राजनीति करने वाले नाना पटोले अपनी औकात में रहे- मुकेश शिवहरे

0
22

गोंदिया। शिवसेना सुप्रीमो दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के नाम से प्रारंभ बीमा योजना पर कटाक्ष करते हुए नाना पटोले ने टीका किया था कि, एसटी की टिकट में यात्रियों से बालासाहेब ठाकरे बीमा योजना के नाम पर 1 रुपये का जो अधिभार लिया जा रहा है, उसकी सारी रुक्कम शिवसेना सुप्रीमो के घर मातोश्री में पहुँच रही।नाना पटोले के इस आरोप के बाद शिवसेना में तीव्र आक्रोश है। गोंदिया जिला शिवसेना प्रमुख मुकेश शिवहरे ने नाना पटोले के इस बेतुके बयान पर आपत्ति जताते हुए उन्हें अपने गिरेबां में झांकने, और औकात में रहने की समझाइश दी है।
शिवहरे ने कहा, जिस बीमा योजना की जानकारी और उसके फायदे नाना को पता नही, ऐसे हल्की राजनीति करने वाले लोग मातोश्री का नाम उछाल कर खुद की छीछालेदारी कर रहे है। उन्होंने कहा, नाना पटोले ने बीमा योजना के नाम 1 रुपये अधिभार का सहारा लेकर मातोश्री पर रुपये जमा करने का आरोप लगाया है, उन्होंने मातोश्री की, शिवसेना की और स्व. बालासाहेब ठाकरे की सीधे अवमानना बताते हुए नाना पटोले को अपने बयान वापस लेने की चेतावनी दी, अन्यथा उनके खिलाफ उग्र आंदोलन करने का इशारा शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे ने दिया।