राहुल गांधी बोले- मैं अब राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं, जल्द हो चुनाव

0
26

नई दिल्ली(एंजसी)-ः लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा ने पर उतारू हुए राहुल गांधी ने बुधवार को दोहराया कि वह अब पार्टी अध्यक्ष नहीं हैं और कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) जल्द चुनाव कर नया अध्यक्ष चुनेगी। एएनआई के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी को और अधिक देरी किए बिना नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जल्द फैसला करना चाहिए, मैं इस प्रक्रिया में कहीं नहीं हूं। मैंने पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं अब पार्टी अध्यक्ष नहीं हूं।
आगे कहा कि सीडब्ल्यूसी को जल्द से जल्द एक बैठक बुलानी चाहिए और फैसला करना चाहिए कौन होगा अगला अध्यक्ष। हालांकि, राहुल के इस्तीफे को लेकर एक महीने से अधिक समय हो गया है। बीते एक महीने में कई बैठके हो चुकी हैं। पार्टी सूत्रों ने कहा कि कम से कम एक सप्ताह के लिए एक संकल्प दृष्टि में नहीं है। बीते दिन सोमवार को गांधी ने पांच कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात की थी। जिन्होंने उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पद छोड़ने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा था।