पिंडकेपार व कोटजांभोरा के ग्राम सेवक ने की निधि की अफरातफरी

0
14

गोंदिया,दि. १५ : सरकारी निधि की अफरातफरी करने के मामले में ग्राम सेवक के खिलाफ अपराध दर्ज करने का मामला १४ नवंबर को चिचगढ़ पुलिस थाने में सामने आया है। इस घटना में ग्राम पंचायत पिंडकेपार व कोटजांभोरा के ग्राम सेवक नाजुकराम मल्लूजी ठाकरे (६४) के खिलाफ धारा ४०९, ४२० के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि ग्राम पंचायत का विकास करने के लिए शासन द्वारा लाखों रुपयों की निधि ग्राम पंचायत के बैंक खातों में जमा की जाती है। लेकिन अनेक ऐसे मामले सामने आते है कि ग्राम का विकास तो दूर, शासकीय निधि की अफरातफरी कर स्वयं हित के लिए कुछ ग्राम सेवक व सरपंच खर्च कर लेते हैं। इसी तरह का मामला देवरी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पिंडकेपार व कोटजांभुरा में सामने आया है। इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि नाजुकराम ठाकरे यह पिंडकेपार व कोटजांभोरा ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक पद पर कार्यरत था। उसने अपने कार्यकाल में सरकारी निधि की अफरातफरी की है। जब ऑडिट ३ नवंबर १९९३ से ३१ मार्च १९९४ के आर्थिक वर्ष का स्पेशल ऑडिट किया गया तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। उसने पद का दुरुपयोग करते हुए ४४ हजार ८८० रुपए शासन के खजाने में जमा नहीं की। जिसकी शिकायत देवरी पंचायत समिति के अधिकारी मनोज कुमार देवुरकर ने चिचगढ़ पुलिस थाने में १४ नवंबर को की। शिकायत के आधार पर आरोपी ग्राम सेवक नाजुकराम ठाकरे के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक गांगुर्डे कर रहे हैं।