तिमेझरी के गोयल पटले ने की युपीएससी परिक्षा उत्तीर्ण कर बने आयईएस अधिकारी

0
1088

शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पुणे से है इलेक्ट्रिकल में बीटेक

केन्द्रीय पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट,नई दिल्ली में एक्जेक्युटिव इंजीनियर पद पर प्रथम नियुक्ति
गोंदिया। जिले के गोरेगाव तहसिल के तिमेझरी निवासी हरिप्रसाद दिगम्बर पटले और श्रीमती वेदलता पटले के सुपुत्र गोयल पटले ने यूपीएससी परीक्षा 2020 परीक्षा उत्तीर्ण कर आईईएस अधिकारी बन गये हैं। गोयल पटले प्रारंभ से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं। आप हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी परीक्षा विशिष्ट योग्यता के साथ उत्तीर्ण हैं।

शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पुणे से इलेक्ट्रिकल में बीटेक करते समय ही आप बिना किसी कोचिंग के स्वयं तैयारी करते रहे और प्रथम प्रयास में ही यूपीएससी परीक्षा क्रैक कर लिए। इस तरह 25 वर्ष की उम्र में ही आप एक्जेक्युटिव इंजीनियर बन गये। ज्ञात हो गोयल पटले का एक छोटा भाई भी है जो इंजीनियरिंग कॉलेज अमरावती से सीएस में बीटेक कर रहे हैं। पिताजी शिक्षक है और प्राचार्य पद पर हुई पदोन्नति अपने पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन के चलते नहीं ले पाए। हरिप्रसाद पटले जी का पूरा परिवार सुशिक्षित हैं। चारों भाई सम्मान जनक पदों पर सेवारत हैं। एक भाई फारेस्ट रेंजर,एक डाक्टर,एक वेटेरनरी डाक्टर और एक पदोन्नत प्राचार्य है। आपके पिताजी भी प्रधानाचार्य रह चुके हैं।