ओबीसी व मुस्लिम समाज में भाईचारा बनाकर कठीण परिश्रम करें 

0
16
– महाराष्टÑ प्रभारी व पूर्व मंत्री रामअंचल राजभर का कार्यकर्ताओं को आवाहन
– बहुजन समाज पार्टी जिला स्तरीय कॅम्प
गोंदिया,दि.११जुलाईः-भारतीय जनता पार्टी वोट के लिए वोट की सौदागर पार्टी है. एक बार सत्ता में आ जाने के बाद ५ वर्ष तक महिलाआें पर अत्याचार, लोगों की दुकाने, आरक्षण को खत्म करने जैेसे काम शुरू हो गए है. ओबीसी समाज व मुस्लिम समाज में भाईचारा बनाकर कठीण परिश्रम करें. जिससे सफलता मिलेगी. उक्त आशय के विचार बसपा के महाराष्टÑ प्रभारी व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रामअंचल राजभर ने बहुजन समाज पार्टी द्वारा ९ जुलाई को भवभूती रंगमंदिर हाल में आयोजित जिला स्तरीय कॅडर कॅम्प में कार्यकर्ताओं को आवाहन करते हुए व्यक्त किये.
प्रमुख अतिथी के रूप में बसपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे, महासचिव प्रा. भाऊ गोंडाणे, मंगेश ठाकरे, जितेंद्र म्हैसकर, प्रदेश सचिव दिनेश गेडाम, पंकज वासनिक, जिला बसपा प्रभारी पंकज यादव, विलास बौद्ध, अशोक अरखेल, नूरलाल उके, संकल्प खोब्रागडे व विरू उके उपस्थित थे.
पूर्व मंत्री राजभर ने आगे कहा कि, प्रभारी व अध्यक्ष मिलकर एक विधान सभा के लिए ३-३ जिताऊ उम्मीदवारों का चयन करें. जिसमें सबसे अच्छे एक उम्मीदवार को बसपा की टिकट दी जायेगी. उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधो पर देश का भार है. बसपा की सरकार में कानून का राज, बहुजनों का विकास व महापुरूषों का सम्मान होता है. यह उत्तर प्रदेश में चार बार कर दिखाया है. बसपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे ने मार्गदर्शन करते हुए बसपा कार्यकर्ताओं को विधान सभा चुनाव के लिए जूट जाने का आवाहन किया. इस समय जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों से बुथ-सेक्टर की जानकारी ली गई. कार्यक्रम का संचालन बसपा जिलाध्यक्ष दुरवास भोयर ने किया. सफलतार्थ संदीप मेश्राम, सुनिल भरने, प्रशांत गजभिये, उत्तम मेश्राम, छोटू बोरकर, दीपक वाहाणे, श्रीमती शेख, इंजि. डाली गडपायले, कुंदा गाडकिने, ज्योत्सना मेश्राम, मनोज सरोजकर आदी ने सहकार्य किया.