मंत्री की छापामार कार्रवाई 25 ट्रक किए जब्त

0
22

चंद्रपुर। राज्य के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने गुरुवार को वेकोलि के चंद्रपुर क्षेत्र के सिनाला खदान में छापामार कार्रवाई की। मंत्री के खदान का निरीक्षण करने से वेकोलि अधिकारियों में खलबली मच गई। देखते देखते नियमों को ताक पर रखकर कोयला परिवहन करने वाले २५ ट्रकों के खिलाफ अधिकारियों को कार्रवाई के आदेश दिए। मंत्री के अचानक दौरे से खदान में नियमों को ताक पर रख कोयला ट्रांसपोर्टरों द्वारा कोयले का परिवहन किए जाने की हकीकत सबके सामने आ गई।

विधायक शोभाताई फडणवीस ने विधान परिषद में कोयला खदान के कोयले से लदे ट्रकों के कारण बड़े पैमाने पर प्रदूषण होने की बात कहते हुए इन पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी। गुरुवार को राज्य के पर्यावरण मंत्री चंद्रपुर सिनाला मार्ग पर पहुंचकर ट्रकों को रोका तथा इनके मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कदम ने सिनाला मार्ग पर पकड़े गए ट्रकों में काफी खामियां पाईं। ट्रकों द्वारा ओवरलोड परिवहन किया जा रहा था। इसके साथ ही कई ट्रकों पर तिरपाल नहीं थी। विधायक फडणवीस द्वारा निरंतर इस मांग को उठाया जा रहा था लेकिन इस ओर अनदेखी हो रही थी। लेकिन गुरुवार को जब कदम स्वयं पहुंचे तो वेकोलि अधिकारी तथा प्रशासकीय अधिकारियों में खलबली मच गई।
मंत्री ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारी को देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक तथा उपप्रादेशिक परिवहन अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाकर इस पर बात की। वेकोलि अधिकारी, ट्रक मालिकों की मनमानी से पिछले कुछ वर्षों से कोयला खदान से बहुत पुराने ट्रक भी कोयला परिवहन करते नजर आ रहे हैं।
कोयले से लदे ट्रकों पर तिरपाल नहीं होने से कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी हैं लेकिन वेकोलि अधिकारियों की अनदेखी से ट्रक चालक तथा ट्रक मालिक खुले आम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती थी। घटना के बाद कदम ने वेकोलि अधिकारी रमाकांत मिश्रा को इस मुद्दे पर फटकार लगाई तथा कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
सिनाला में कदम के साथ विधायक शोभा फडणवीस, जिलाधिकारी डॉ. दीपक म्हैसेकर, शिवसेना नेता रमेश तिवारी, जयदीप रोडे तथा अन्य शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे।